अगर आप भी फेसबुक यूजर है तो आपको जल्द से जल्द अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए। क्योंकि डाटा चोरी करने के आरोप झेल रहे फेसबुक ने अपनी एक और गलती मान ली है। फेसबुक ने माना है कि उसने लाखों यूजर्स के पासवर्ड अपने इंटरनल सर्वर पर प्लेन टेक्स्ट की तरह सिक्योरिटी स्लिप पर सेव किए थे। इस तरह फेसबुक में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी इन्हें पढ़ सकता था।
पिछले साल जब फेसबुक यूजर्स के डाटा चोरी होने का मामला सामने आया था, उस वक्त फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने आश्वासन दिया था कि अब ऐसी गलती नहीं होगी। मगर इस माफी के बाद भी कई बार इस तरह की खबरें आई, वहीं अब फेसबुक ने अपनी एक और गलती मान ली है। कहा जा रहा है कि फेसबुक के 600 मिलीयन यूजर के पासवर्ड उसके 20,000 से ज्यादा कर्मचारियों के सामने लीक हो गए हैं, कंपनी ने खुद इसकी पुष्टि की है। कहा गया है कि कंपनी ने यूजर्स के पासवर्ड प्लेन टेक्स्ट में स्टोर किए हैं, यानी कि फेसबुक का कोई भी कर्मचारी आपके मैसेज और आपकी चैट आसानी से पढ़ सकता था। हालांकि फेसबुक के बाहर कोई इसे एक्सेस नहीं कर सकता था।
कंपनी ने यह भी माना कि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसका गलत इस्तेमाल हुआ है या नहीं। फिलहाल कंपनी इस मामले की जांच कर रही है, वहीं शुरुआती जांच में पता चला है कि साल 2012 से लेकर अब तक करीब 200 से 600 मिलियन फेसबुक यूजर इससे प्रभावित हैं, सिर्फ इतना ही नहीं 10,000 से ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर भी इससे प्रभावित हैं। फेसबुक ने कहा है कि प्रभावित यूजर्स को नोटिफिकेशन भेज कर उनसे पासवर्ड बदलने को कहा गया है। फेसबुक के मुताबिक अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है।
आपको बता दें कि सबसे पहले इसे कर्ब्स सिक्योरिटी ने रिपोर्ट किया था, इसके बाद फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में "कीपिंग पासवर्ड सिक्योर" हेड लाइन के साथ एक पोस्ट किया है। अब भले ही फेसबुक जितनी मर्जी सफाई दे ले लेकिन कैंब्रिज एनालिटिका डाटा स्कैंडल के बाद अब इस मामले ने फेसबुक पर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
नोट- अगर आप भी फेसबुक या इंस्टाग्राम यूजर हैं और आपको लगता है कि आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को खतरा है तो जल्द ही अपना पासवर्ड बदल लें। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ।
No comments:
Post a Comment