किसी पागल व्यक्ति द्वारा किए गए अपराध के लिए उसको कानून द्वारा क्या सजा दी जाती है, जानिए - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, July 3, 2019

किसी पागल व्यक्ति द्वारा किए गए अपराध के लिए उसको कानून द्वारा क्या सजा दी जाती है, जानिए

इस बात को लेकर अधिकतर लोग कन्फ्यूजन में रहते हैं कि अगर कोई अनसाउंड माइंड या पागल व्यक्ति कोई अपराध करता है तो उसको उसके अपराध के लिए सजा दी जाती है या नहीं। अगर आपके मन में भी यह सवाल है और आप इसका जवाब चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।
आईपीसी सेक्शन 84 में यह क्लियर किया गया है कि अगर कोई भी अनसाउंड माइंड या पागल व्यक्ति अगर क्राइम करते समय अनसाउंड माइंड था, पागल था और वह उस काम के नेचर को नहीं समझ रहा था तब उस व्यक्ति को उसके अपराध के लिए कोई सजा नहीं दी जाएगी।
यदि कोई व्यक्ति अपराध करने से पहले सही था और अपराध करने के बाद भी सही है लेकिन अपराध करते समय वह अनसाउंड माइंड था और उस काम के नेचर को नहीं समझ रहा था तब भी उस व्यक्ति को उसके अपराध के लिए कोई सजा नहीं दी जाती है।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname