बालों का झड़ना और गंजापन दूर करते हैं ये 5 घरेलू नुस्‍खे, जानें प्रयोग का तरीका - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, January 9, 2019

बालों का झड़ना और गंजापन दूर करते हैं ये 5 घरेलू नुस्‍खे, जानें प्रयोग का तरीका

लम्बे व घने बाल हमें और अधिक खूबसूरत और आकर्षक बनाते हैं पर गंजापन और बाल झड़ना आजकल बहुत से लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। इसी को देखते आजकल बाजार में कई कंम्पनियों के विभिन्न प्रकार के ऑयल व अन्य उत्पाद उपलब्ध है जो की बहुत ही महंगे हैं जिनसे कम समय में बाल उगाने का दावा किया जाता है पर कई बार इन उत्पादों के दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते है और इनके प्रयोग से मन चाहे परिणाम नहीं मिल पाते हैं। अगर समय रहते और सही तरीके से बालों की समस्या का समाधान न किया जाए तो गंजापन भी हो सकता है। आइए आज हम अपने इस लेख के माध्यम से बताते हैं कि आप इससे कैसे निजात पा सकते हैं।
बाल झड़ने की समस्या पुरुष व महिला किसी को भी हो सकती है। आज कल की भागम-भाग भरी लाइफ में हर कोई इतना व्यस्त हैं की किसी का हेयर फॉल की तरफ ध्यान ही नहीं जाता। गंजेपन की परेशानी पहले अधिक उम्र के लोगों में ही देखने को मिलती थी पर अब अस्वस्थ जीवनशैली के चलते यह समस्या युवाओं में भी बढ़ने लगी है।

गंजापन और बाल झड़ने के कारण-


बालों में डेंड्रफ,शरीर में हार्मोन्स असंतुलन, बालों की देखभाल न करना, मानसिक तनाव, बालों पर डाई और कलर का ज्यादा प्रयोग, किसी दवा का साइड इफेक्ट होना, जरूरी पोषण न मिलना, बालों की जड़ें कमजोर होना, यह कुछ ऐसे मुख्य कारण है जिनसे बालों के झड़ने की समस्या उत्पन्न होती है।

बालों का झड़ना और गंजापन रोकने के घरेलु नुस्खे- 

कुछ लोग ऐसा सोचते है की वह आज उपाय करे और रातों-रात उनके बाल उग जाए पर दोस्तों अभी तक ऐसा कोई उपाय मौजूद नहीं है जिसको करने से रातों-रात बाल उग जाए इसीलिए थोड़ा संयम रखते हुए देसी घरेलु नुस्खा अपनाएं। ये देसी घरेलु नुस्खों की खूबसूरती यह होती है कि यह टाइम तो लेते हैं पर इलाज असरदार करते है। अब आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपायों के बारे में।

1- बाल उगाने के लिए बालों को अच्छे ढंग से कोई भी कंडीशनर या शैंपू लेकर धो लीजिए और उसके बाद सरसों के तेल से मालिश कीजिए। अगर आप सरसों ऑयल से हफ्ते में 3 बार मालिश करते है तो आपके बाल नेचुरल मजबूत हो जाएंगे। अगर बालों की जड़ें कमजोर हो गयी हो तो मजबूत हो जाएंगे और बाल गिरने कम हो जाएंगे। 

2- बालों से जुड़ी सभी तरह की समस्या के समाधान के लिए प्याज एक रामबाण का काम करता है। यह किसी भी तरह के गंजेपन और सर पर नए बाल उगाने के लिए बहुत ही असरदार है। कटे हुए प्याज के टुकड़े को सिर पर उस जगह पर 5 मिनट तक रगड़ें जहां बाल उड़ गए हो। कुछ दिनों तक इस उपाय को करने से बालों का झड़ना बंद हो जायेगा और सर पर नए बाल भी उगने लगेंगे।

3- केले में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को सिर पर लगाए। हफ्ते में दो दिन 30 मिनट तक इस उपाय को करने से बाल झड़ने बंद हो जायेंगे और बाल दोबारा उगने लगेंगे।

4- गंजेपन को दूर करने के लिए हरे धनिया को पीसकर इसका पेस्ट बन लें और सिर पर उस जगह पर लगाए जहां बाल झड़ गए हो। प्रतिदिन एक माह तक ये उपाय करने से सिर पर नए बाल आने शुरू हो जाएंगे। 

5- बाल काले, घने, लम्बे व दोबारा उगाने हो तो प्रतिदिन उनकी तेल से मालिश करना सबसे अच्छा उपाय है। जिसके लिए आप जैतून का तेल, नारियल का तेल, आंवले का तेल, बादाम का तेल और सरसो का तेल जो कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं। इनमें से आप कोई भी तेल ले सकते है और सप्ताह में दो से तीन बार सिर की अच्छे से मालिश करें। मालिश करने से पहले तेल को गुनगुना होने तक गर्म कर लें ताकि तेल आपके सिर के छिद्रों में अच्छे से समा जाए।

तो यह थे आज के हमारे 5 देसी घरेलु नुस्खे जिसके सहारे आप अपने बालों को मजबूत बना सकते हैं, खूबसूरत बना सकते हैं, झड़ रहे बालों को रोक सकते हैं या फिर जो बाल निकल गए हैं उन्हें वापस लाने की कोशिश कर सकते हैं। धन्यवाद।

1 comment:

Comments System

Disqus Shortname