क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने सच में इस्लामिक झंडा लहराया, जानिए तस्वीर के पीछे का सच - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, February 25, 2019

क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने सच में इस्लामिक झंडा लहराया, जानिए तस्वीर के पीछे का सच

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर आजकल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है और जमकर शेयर भी की जा रही है। इस तस्वीर में भारतीय पीएम हरे रंग का इस्लामिक झंडा शान से लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

यह तस्वीर फेसबुक के एक पेज 'भाषण या राशन' नाम के पेज द्वारा शेयर की गई है। पीएम द्वारा थामे इस हरे रंग के झंडे पर चांद और तारा बना हुआ है। फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर करने वाले पेज ने इस तस्वीर के साथ लिखा है- आ गया अपनी असलियत पे, भक्तों मर जाओ अब कहीं जाकर। 

तस्वीर की सच्चाई- आइए हम आपको बताते हैं कि क्या है इस तस्वीर की सच्चाई। दरअसल इस तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है। यह तस्वीर असली नहीं है। असली तस्वीर बीते साल सितंबर माह की है, जब पीएम मोदी ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर बनी भारत देश की सबसे लंबी रेल-सड़क बोगीबील का उद्घाटन करने असम पहुंचे थे। तब भारतीय न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने एक तस्वीर शेयर की थी और जिसे बाद में भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रिट्वीट किया था जो इस प्रकार है।
निष्कर्ष- गूगल के रिवर्स इमेज सर्च फीचर ने इस फोटोशॉप की गई तस्वीर की पोल खोल कर रख दी है। अगर आप भी इस तस्वीर की सच्चाई की जांच के लिए गूगल का उपयोग करेंगे तो गूगल सर्च में सबसे पहला लिंक टाइम्स ऑफ इंडिया की फोटो गैलरी का आएगा। जिसका शीर्षक है नरेंद्र मोदी इनॉग्रेट्स बोगीबील ब्रिज ओवर ब्रह्मपुत्र। ट्विटर पर भी बोगीबील ब्रिज सर्च करने पर बोगिबील ब्रिज अकाउंट की तस्वीरें सामने आती है। इसमें सूचना एवं प्रकाश मंत्रालय द्वारा शेयर की गई असल तस्वीर को रिट्वीट किया गया है। इस तस्वीर के साथ में लिखा हुआ है कि यह तस्वीर उस कार्यक्रम के दौरान की है जहां पीएम नरेंद्र मोदी बोगीबील पुल जाने वाली पहली पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे हैं। 

पीएम मोदी की छवि को धूमिल करने के लिए इस तस्वीर को फैलाने वाले ने फोटोशॉप के जरिए एडिट करके असली तस्वीर में हरे झंडे पर चांद तारे बना दिए है। दोनों तस्वीरों को एक साथ देखने पर यह अंतर साफ दिखाई देता है और जिससे साबित होता है कि सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही पीएम मोदी की तस्वीर झूठी है। आपका क्या कहना है इस तस्वीर के बारे में हमें कमेंट के माध्यम से बताएं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname