हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने आज कांग्रेस में शामिल होने की सभी खबरें को पूरी तरह से नकार दिया है। 23 मार्च को कहा जा रहा था की सपना चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। कांग्रेस नेता राज बब्बर ने टि्वटर पर सपना चौधरी और प्रियंका गांधी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था "सपना चौधरी का कांग्रेस परिवार में स्वागत।" कल शाम से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस मथुरा सीट से हेमा मालिनी के खिलाफ सपना चौधरी को चुनावी मैदान में उतार सकती है।
लेकिन आज सुबह सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के साथ की जो तस्वीर राज बब्बर ने सोशल मीडिया पर शेयर की वह तस्वीर पुरानी है और मैं किसी भी पार्टी का चुनाव प्रचार नहीं कर रही हूं और ना ही मैं किसी पार्टी में शामिल होने जा रही हूं। सपना के इस बयान के बाद यूपी कांग्रेस के सचिव नरेंद्र राठी ने टि्वटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें से पहली तस्वीर वे सपना चौधरी को कांग्रेस की सदस्यता का फॉर्म भरवाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जबकि दूसरी तस्वीर में वे सपना द्वारा भरा गया फॉर्म दिखा रहे हैं। नरेंद्र राठी ने कहा सपना चौधरी और उनकी बहन कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए खुद उनके पास आई और उन्होंने फॉर्म भी भरा, जो फॉर्म अभी उनके पास मौजूद हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि सपना अपने कांग्रेस जॉइन करने की बात को लेकर क्यों झूठ बोल रही हैं।
आपकी क्या राय है कांग्रेस ज्वाइन करने की बात को सपना क्यों स्वीकार नहीं कर रही हैं? कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment