राहुल गांधी: मैं मोदी नहीं, मैं झूठ नहीं बोलता, गरीबी पर होगी सर्जिकल स्ट्राइक - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, March 27, 2019

राहुल गांधी: मैं मोदी नहीं, मैं झूठ नहीं बोलता, गरीबी पर होगी सर्जिकल स्ट्राइक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। देश के लोग ही रोजगार पैदा कर सकते हैं। हमारे देश की सरकार ने बैंकों का पैसा कुछ एक अमीरों को ही दे दिया है जबकि छोटे व्यापारियों के हाथ में कुछ नहीं है। हम मेक इन इंडिया नहीं मेड इन इंडिया चाहते हैं।

राहुल ने कहा मोदी सरकार दो तरह के हिंदुस्तान बनाना चाहती है। जहां एक पैसे वाला सूट वाला व्यक्ति 526 करोड़ का जहाज 1600 करोड़ में खरीदता है। सरकार ने केवल बड़े लोगों को पैसा दिया छोटे व्यापारियों को नहीं, इसलिए देश के युवाओं और गरीबों के साथ न्याय होना चाहिए और न्याय केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। अगर हमारी सरकार आती है तो गरीबों और पिछड़े वर्गों की गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी।

दरअसल आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने गरीबों के साथ अन्याय किया है, उन्होंने गरीबों को खत्म करने का काम किया है। हम गरीबी खत्म कर देंगे अब कांग्रेस का समय आ गया है। आपकी क्या राय है राहुल गांधी के इस बयान के बारे में, उनकी बातों में कितना दम है? हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname