पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की आखरी तारीख 31 मार्च है लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक सिर्फ आधे यानि 50% पैन कार्ड धारको ने ही अपने आधार को पैन से जोड़ने का काम किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन सुशील चंद्रा के अनुसार आयकर विभाग ने पूरे देश में अभी तक लगभग 42 करोड़ पैन नंबर जारी किये है। लेकिन अभी तक इनमें से सिर्फ 23 करोड़ लोगों ने ही अपने पैन से आधार को जोड़ने का काम पूरा किया है। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने आधार पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया था कि आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार जरुरी होगा और सुप्रीम कोर्ट ने आधार को पैन से जोड़ने की आखरी तारीख 31 मार्च तय की है।
सुशील चंद्रा ने एक कार्यक्रम के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए बताया कि पैन और आधार को साथ जोड़ने से आयकर विभाग को यह पता चल जायेगा कि किसी व्यक्ति के पास नकली पैन तो नहीं है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अगर तय समय सीमा तक पैन को आधार से नहीं जोड़ा गया तो आयकर विभाग पैन रद्द भी कर सकता है।
चंद्रा ने कहा कि जब पैन से आधार जुड़ जाएगा और पैन बैंक खाते से जुड़ा रहेगा तो आयकर विभाग करदाता, उसकी आय-व्यय और अन्य सभी तरह की जानकारियां आसानी से पता कर पायेगा। देश में कई और एजेंसियों भी आधार से जुड़ी हुई है तो ऐसे में यह भी आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि समाज कल्याण योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल भी रहा है या नहीं।
उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपका क्या कहना है इस बारे में हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
No comments:
Post a Comment