आज के इस आधुनिक दुनिया में हम अपने चाहने वालों से बहुत सारे वादे कर देते हैं लेकिन उस प्रॉमिस या वादे को पूरा नहीं कर पाते हैं। इस दुनिया में आपके अपनों से बड़ा और दुनिया में कुछ भी नहीं है। आप कितने ही पैसे क्यों न कमा लें लेकिन जब तक आप अपनों को समय नहीं देते हैं तब तक उनके चेहरे पर खुशी नहीं आ सकती है। इस प्रॉमिस डे पर आप अपनों से प्रॉमिस करें कि जितना हो सकेगा आप उनके साथ उतना अधिक से अधिक समय बिताएँगे तब देखना उनके चेहरें की जो खुशी होगी वह लाखों-करोड़ों रुपए से बड़ी होगी।
प्रॉमिस डे वेलेंटाइन सप्ताह का पांचवा दिन होता है। यह हर साल 11 फरवरी को मनाया जाता है और इस साल यानि 2019 में यह कल सोमवार के दिन मनाया जाएगा। यह दिन प्रेमी जोड़े ही नहीं बल्कि सभी के लिए बहुत खास माना जाता है। जरूरी नहीं है की ये दिन सिर्फ प्यार करने वाले जोड़े ही मनाये। प्रॉमिस डे यानी कि आपको अपने अपनों से एक ऐसा वादा करना है जो आप पूरा कर सके।
वेलेंटाइन डे सप्ताह का सबसे अहम दिन प्रॉमिस डे ही माना जाता है। लेकिन देखा जाए अगर आपने अपने प्रेमी या प्रेमिका से कोई वादा किया है और उस वादे को पूरा किया है तो उसके लिए इससे बेहतर गिफ्ट कोई दूसरा हो ही नहीं सकता है। आजकल पूरे विश्व में इतने लोग बिजी हो गए हैं कि अपनों के साथ समय भी नहीं बिता सकते, इसलिए इस प्रॉमिस डे पर आप उनसे प्रॉमिस करें कि आप रोज एक घंटा कम से कम उनको देंगे।
आज के इस आधुनिक युग में युवा अपनी सोच बदल रहे हैं। पहले वेलेंटाइन डे वीक केवल प्रेमी जोड़े ही मानते थे लेकिन वर्तमान समय में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन फिर भी प्यार करने वाले प्रेमी-प्रेमिका इस दिन को खास तौर पर मनाते हैं। इस दिन हर कोई अपने पार्टनर से वादा करता है कि वह ताउम्र उनके साथ रहेंगे। इस दिन वह साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं। प्रॉमिस करते हैं कि वह अपने इस प्रॉमिस को पूरी ज़िन्दगी निभाएंगे। आपका क्या कहना है इस बारे में हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
No comments:
Post a Comment