90 से ज्यादा रेप और 120 से ज्यादा ब्लू फिल्म बनाने वाले जलेबी बाबा की कहानी - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, February 10, 2019

90 से ज्यादा रेप और 120 से ज्यादा ब्लू फिल्म बनाने वाले जलेबी बाबा की कहानी


तंत्र-मंत्र के बहाने मासूम महिलाओं को फ़साना और धर्म के नाम पर अधर्म फैलाने वाले बाबाओं की सूची बहुत लम्बी है। इसी लिस्ट से एक बाबा की कहानी आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे है। यह नाम है हरियाणा के टोहाना में बाबा अमरपुरी नागा साधु उर्फ़ बिल्लू बाबा उर्फ़ जलेबी जलेबी बाबा का। खुद ही रेप की करतूतों को कैमरे में कैद करता था जलेबी बाबा और फिर उन्हीं फिल्मों के जरिए करता था ब्लैकमेल।

हरियाणा पुलिस ने जब इस बाबा के आश्रम पर छापा मारा था तो उनकी आँखें भी खुली रह गई। बाबा के आश्रम से पुलिस के हाथ बाबा की काली करतूत की 120 से ज्यादा सीडी बरामद हुई थी, जिनमे से 90 लड़कियों से बलात्कार के वीडियो मिले थे। जलेबी बाबा महिलाओं को तंत्र मंत्र और भूत प्रेत के नाम पर फंसाया करता था और महिलाओं को नशीली दवा देकर उनको अपनी हैवानियत का शिकार बनाता था। बाबा के कमरे के तीन दरवाजे थे जिसके जरिये महिलाओं को अंदर तक लाया जाता था। बाबा ने अपनी गुफा में एक समाधीनुमा जगह बनाई हुई थी जिसमें उसने कई कैमरे लगाए हुए थे। बाबा इन कैमरों के जरिए कमरे के काले सच को रिकॉर्ड किया करता था और पुलिस को इसकी जानकारी एक गुमनाम व्यक्ति ने दी थी।

इस व्यक्ति ने पुलिस को दी सीडी के जरिए दावा किया कि जलेबी बाबा महिलाओं को अपने कर्मकांड में फंसा कर ऐसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने पड़ताल के लिए बाबा के आश्रम में छापा मारा तो पुलिस को बाबा के आश्रम से जड़ी बूटियां, नशे की गोलियां, झाड़-फूंक करने के लिए लोहे की छड़ी, भभूत, प्रसाद के कई पैकेट और अश्लील वीडियो मिले थे। 90 से ज्यादा महिलाओं की आबरू लूटने वाले इस बाबा के असली नाम अमर वीर है। अमर वीर 21 साल पहले टोहाना में जलेबी की दुकान लगाता था जिसकी वजह से उसका नाम जलेबी बाबा पड़ा। इसके बाद इसने तांत्रिक क्रिया सीखी और फिर यहां आकर बाबा बन गया।

उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपका क्या कहना है इस बारे में हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname