हरियाणा पुलिस ने जब इस बाबा के आश्रम पर छापा मारा था तो उनकी आँखें भी खुली रह गई। बाबा के आश्रम से पुलिस के हाथ बाबा की काली करतूत की 120 से ज्यादा सीडी बरामद हुई थी, जिनमे से 90 लड़कियों से बलात्कार के वीडियो मिले थे। जलेबी बाबा महिलाओं को तंत्र मंत्र और भूत प्रेत के नाम पर फंसाया करता था और महिलाओं को नशीली दवा देकर उनको अपनी हैवानियत का शिकार बनाता था। बाबा के कमरे के तीन दरवाजे थे जिसके जरिये महिलाओं को अंदर तक लाया जाता था। बाबा ने अपनी गुफा में एक समाधीनुमा जगह बनाई हुई थी जिसमें उसने कई कैमरे लगाए हुए थे। बाबा इन कैमरों के जरिए कमरे के काले सच को रिकॉर्ड किया करता था और पुलिस को इसकी जानकारी एक गुमनाम व्यक्ति ने दी थी।
इस व्यक्ति ने पुलिस को दी सीडी के जरिए दावा किया कि जलेबी बाबा महिलाओं को अपने कर्मकांड में फंसा कर ऐसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने पड़ताल के लिए बाबा के आश्रम में छापा मारा तो पुलिस को बाबा के आश्रम से जड़ी बूटियां, नशे की गोलियां, झाड़-फूंक करने के लिए लोहे की छड़ी, भभूत, प्रसाद के कई पैकेट और अश्लील वीडियो मिले थे। 90 से ज्यादा महिलाओं की आबरू लूटने वाले इस बाबा के असली नाम अमर वीर है। अमर वीर 21 साल पहले टोहाना में जलेबी की दुकान लगाता था जिसकी वजह से उसका नाम जलेबी बाबा पड़ा। इसके बाद इसने तांत्रिक क्रिया सीखी और फिर यहां आकर बाबा बन गया।
उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपका क्या कहना है इस बारे में हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
No comments:
Post a Comment