घर के टॉयलेट में डाल दें सिर्फ एक मुट्ठी नमक, हर काम बनता चला जाएगा - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, January 30, 2019

घर के टॉयलेट में डाल दें सिर्फ एक मुट्ठी नमक, हर काम बनता चला जाएगा

नमक का हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट स्थान है और हम सभी का बिना नमक के एक भी दिन रहना बहुत मुश्किल सा हो जाता है। नमक के बहुत सारे उपयोग भी होते हैं। नमक हमारे घर के वास्तु दोष को दूर करता है व साथ ही नमक से हमारे घर में सुख समृद्धि का भी वास होता है। अगर नमक को पानी में डालकर घर में पोछा लगाते हैं यह बहुत अच्छा शकुन है। घर से नकारात्मकता हटती है, घर में खुशी भरा माहौल बनता है और धन आने के मार्ग भी खुलते हैं। उसी प्रकार आज हम बात करने वाले हैं कि घर के टॉयलेट में अगर आप नमक डालते हैं तो क्या होता है।
दोस्तों यह बहुत ही आसान सा उपाय है। यह सिर्फ आपके घर के वातावरण को ही ठीक नहीं करता बल्कि आपके घर में ख़ुशियाँ भी लाता है। इसे करने से घर के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है। अगर आपको लगता है कि किसी ने कुछ कर दिया है, आपके घर पर बरकत नहीं है या फिर आपके घर में तमाम परेशानियां आ गई है। पैसे तो आते हैं पर खर्च हो जाते हैं, पता ही नहीं चलता कहां गए। डॉक्टर पर ज्यादा खर्च हो रहे हैं। तो ऐसे में आप एक काम करें, अपने बाएँ हाथ में एक मुट्ठी नमक लेकर घर के सभी सदस्यों के सर से तीन बार उल्टा वार लें और घर के टॉयलेट में फ्लस कर दें।
इससे होगा यह कि घर की नकारात्मक तत्व समाप्त हो जायेंगे और सभी घर के सदस्य स्वस्थ बने रहेंगे, भाग्य वर्धक बने रहेंगे व घर में पैसे आने के मार्ग भी खुल जाएंगे। आपके घर में खुशियां आनी शुरू हो जाएगी। यह उपाय आप किसी भी मंगलवार, शनिवार या रविवार के दिन करें।
उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपका क्या कहना है इस बारे में हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसी ही कई अन्य जानकारियों के लिए बने रहिए हमारे साथ क्योंकि आप हैं तो हम हैं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname