खुद को बहुत कूल मानने वाले हार्दिक पांड्या (hardik pandya) बेहद ही साधारण लुक में एयरपोर्ट (airport) पर देखे गए लेकिन उनके चेहरे पर कहीं ना कहीं परेशानी साफ़ झलक रही थी। हाल ही में हार्दिक पांड्या के पिता ने खुलासा किया था कि भारत वापस लौटने के बाद से ही हार्दिक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है वह न तो किसी से फोन पर बात कर रहा है और ना ही किसी से मिल रहा है।
25 साल के हार्दिक पांड्या (hardik pandya) के बारे में उनके पिता ने बताया की हार्दिक बहुत निराश है और उसने जो टीवी शो पर बयान दिए हैं उसका उसे बेहद मलाल है। उसने विश्वास दिलाया है कि वह अब कभी ऐसी गलती नहीं करेगा और हमने भी तय किया है कि उसे इस विषय पर बातचीत नहीं करेंगे।
टीवी शो में केएल राहुल (kl rahul) और हार्दिक (hardik pandya) ने महिलाओं के संबंध में अभद्र टिप्पणी की थी और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे। इसके बाद उनकी और केएल राहुल की जमकर आलोचना हुई और टीम कल्चर सवाल उठना भी शुरू हो गया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat kohli) ने भी अपने खिलाड़ियों का बयान पर साथ नहीं दिया और कहा कि हमारे इस तरह के बयान से कोई संबंध नहीं यह बयान व्यक्तिगत है हम इसका समर्थन नहीं करते है। अब हार्दिक पांड्या के समर्थक और आलोचक दोनों ही कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
आशा करते हैं की दी गयी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी ऐसी ही कई अन्य जानकारियों के लिए बने रहिए हमारे साथ क्योंकि आप हैं तो हम हैं।
No comments:
Post a Comment