आपके जीवन की हर एक परेशानी खत्म हो जाएगी इन बातों को अपनाने से, जानें - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, January 19, 2019

आपके जीवन की हर एक परेशानी खत्म हो जाएगी इन बातों को अपनाने से, जानें

मुझसे नहीं होगा, मुझ से नहीं हो रहा, लोग क्या कहेंगे, कहीं गलती ना हो जाए, अब क्या करूं और अब कैसे करूं आपके ऐसे ही सवालों के जवाब देने को हाजिर है हम। मजबूत होने में मज़ा ही तब है जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो। तुम्हारी असली शक्ति तो तभी सामने आएगी जब लोग तुम्हें भटकायेंगे, काम को ना करने पर मजबूर करेंगे । अगर लोग तुम्हें कुछ बोले ही न, न वह कभी तुम्हें रोके, न कभी किसी चीज के लिए टोके ऐसे में काम करना तो आसान हो जाएगा पर इससे अच्छा है आपके लिए मुश्किलों का सामना करना।
जिंदगी एक गेम है (life is a game)-
जिंदगी एक वीडियो गेम जैसी है तुम्हें जीतने के लिए अपने दुश्मन से लड़ना होगा तभी तो जीतने का मजा है। सोचो अगर कोई दुश्मन ही ना हो तब तो यह गेम बेकार है, बोरिंग है इस गेम को खेलो और इंजॉय करो। दोस्तों तुम चाहे कितनी भी क्लास ले लो कितने भी कॉलेज में चले जाओ लेकिन परेशानी से जो सीख और अनुभव मिलता है वह ना तो दुनिया का कोई भी ट्यूशन तुम्हें दे सकता है और ना ही कोई स्कूल तुम्हे दे सकता है। परेशानी आने दो और सीखते रहो सीखने का नाम ही तो जिंदगी है।
अंधविश्वास से बचो (avoid to being superstitious)-
दोस्तों जितना हो सके अंधविश्वास से बचो। इस दुनिया में कोई भी शक्ति नहीं है जो तुम्हारी इच्छा अनुसार तुम्हें फल देगी अगर चाहिए तो इस पर काम करना होगा। सिर्फ अपने कर्म पर विश्वास रखो राशियों पर नहीं। राशि तो राम और रावण की भी एक ही थी लेकिन नियति ने उन्हें फल उनके कर्म के अनुसार दिया। उम्मीद कभी मत छोड़ो होगा जरूर होगा सिर्फ इस पर भरोसा रखो।
उम्मीद का दामन मत छोड़ो (don't give up)-
दोस्तों उम्मीदों से बंधा एक जिंदा परिंदा है इंसान जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है। तुम्हें पहले यह देखना होगा कि तुम किस काम को आसानी से कर पा रहे हो। दोस्तों तुम काम चाहे जो भी कर रहे हो उस काम को पूरे मन से करो। इंसान का सबसे बड़ा रोना यही है कि जब वह मंदिर में होता है तो अपने धंधे के बारे में सोचता है और जब धंधे पर होता है तो भगवान को याद करता है। दोनों तरफ अधूरा ही रहता है।
आप कर सकते हो (you can heal your life)-
इससे आपको कुछ भी मिलने वाला नहीं है बस एक चीज हमेशा याद रखो तुम जब भी जहां भी हो अपना ध्यान पूरा उसी चीज पर लगा दो। सच बता रहा हूँ अगर ऐसा काम करने से तुम्हें जिंदगी में कुछ भी चीज हासिल न हो तो कहना। हमेशा अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी जियो और देखना आप ज़िन्दगी में कुछ भी हासिल कर लोगे। 
आशा करता हूँ की लेख आपको बेहद पसंद आया होगा। बने रहिए हमारे साथ क्योंकि आप हैं तो हम हैं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname