आज के दौर में हर कोई फैशनेबल और आकर्षक लगना चाहता है इसलिए लोग बहुत तेज परफ्यूम (perfume) लगाते हैं ताकि दूसरे का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सके लेकिन अगर आपको भी इसकी आदत पड़ गई है तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। जी हां परफ्यूम (perfume) और डियो (deodorant) ज्यादा इस्तेमाल शरीर को नुकसान पहुंचाता है लेकिन अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो कोई परेशानी नहीं होगी। तो परफ्यूम लगाते समय किन बातों का रखें खास ख्याल आइये जानते है।
परफ्यूम (perfume) लगाने से नुकसान- परफ्यूम (perfume) के इस्तेमाल से त्वचा में जलन और खुजली पैदा हो जाती है। परफ्यूम बनाने के लिए कई केमिकल का प्रयोग किया जाता है जो शरीर के एंटी बैक्टीरिया को ख़त्म कर देता है। ज्यादातर परफ्यूम में न्यूरोटोक्सीन मौजूद होते हैं जो शरीर के तंत्रिका तंत्र पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालते है। परफ्यूम के इस्तेमाल से सिर दर्द, जुकाम,अस्थमा और ब्रेस्ट कैंसर समेत कई अन्य स्वास्थ संबंधित समस्याएं होने लगती है। इसका इस्तेमाल शरीर में एलर्जी और त्वचा में रूखापन भी लाता है।
परफ्यूम (perfume) के इस्तेमाल से पहले रखे इन बातों का ध्यान-
1- परफ्यूम (perfume) को सीधे शरीर पर न लगाकर कपड़ों पर इस्तेमाल करे।
2- बाहर जाने से 10-15 मिनट पहले ही परफ्यूम लगा लें।
3- डियो या परफ्यूम (perfume) के इस्तेमाल से अगर आपको एलर्जी हो जाए तो उस जगह को ठंडे पानी से साफ करें।
4- हमेशा कम खूशबूदार परफ्यूम (perfume) का ही प्रयोग करना चाहिए।
आशा करते हैं की दी गयी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी ऐसी ही कई अन्य जानकारियों के लिए बने रहिए हमारे साथ क्योंकि आप हैं तो हम हैं।
No comments:
Post a Comment