दोस्तों, इस दुनिया में अधिकतर लोग चाहते है की उनका पार्टनर ख्याल रखने वाला और उनका हर मुसीबत में साथ देने वाला हो पर वर्तमान समय की भागम-भाग भरी ज़िन्दगी में अपनी-अपनी जिम्मेदारी की वजह से पति पत्नी या फिर प्रेमी- प्रेमिका को साथ बैठकर आपस में बात करने का तक वक़्त नहीं मिल पाता। किसी भी रिश्ते को पूरी जिंदगी निभाने के लिए उस रिश्ते में प्यार और सम्मान दोनों का होना बहुत जरूरी है। जीवन में आने वाली इन परेशानी और नाराज़गी के बाद भी आपके द्वारा अपने साथी को बोले गए प्यार के कुछ शब्द आपके पार्टनर के दिल पर पूरी तरह प्रभाव जमा लेंगे, तो आइए जानते है कौन से है वह शब्द।
1. कोई बात नहीं... कई बार आपके साथी के मुँह से जाने-अनजाने में कोई ऐसी बात निकल जाए जिससे आपके दिल को गहरी ठेस पहुँचती है लेकिन जब आपका साथी आपसे आकर अपनी ग़लती का पछतावा करें तो गुस्सा होने के बजाय आप उसे माफ़ कर दें और बोल दें कोई बात नहीं।
2. सब ठीक हो जाएगा... ज़िन्दगी में किसी भी तरह की परेशानी आने पर अपने साथी से नाराज होने के बजाय उसे हिम्मत और हौसला दें और उसे यक़ीन दिलाएं की बुरा वक़्त जल्दी निकल जायेगा और सब ठीक हो जाएगा।
3. मैं हूं ना... कभी भी अपने साथी की कमियों को बार-बार न गिनाये, बल्कि उसे यह एहसास दिलाएं कि आप उसके साथ है। इससे आपका साथी गलती भी नहीं करेगा और आपके बीच का प्यार बढ़ता ही जायेगा।
4. रिलैक्स मैं कर दूंगा... कई बार किसी काम के सही से न हो पाने पर आपका पार्टनर बहुत परेशान हो जाता है। उसके समझ में नहीं आता कि क्या किया जाये, इस परेशानी से कैसे बाहर निकला जाये। ऐसे में उससे पीछा छुड़ाने के बजाय उसकी परेशानी की वजह जानकर उसे सुलझाने की कोशिश करें और उससे बोलें रिलैक्स मैं कर दूँगा।
5. बहुत सुंदर हो तुम... अपने साथी कि खूबसूरती कि हमेशा तारीफ करें किसी भी रिश्ते में कॉम्पलिमेंट देना उस रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाता है।
6. पहुंच के कॉल या मैसेज करना... अक्सर आपका साथी परवाह करने की वजह से आपके कॉल या मैसेज की उम्मीद रखता हैं। ऐसे में आपकी भी ज़िम्मेदारी बनती कि आप उसे सकुशल पहुंचने कि सूचना दें।
तो दोस्तों ये थे कुछ लव टिप्स, आपका क्या कहना है इस बारे में हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
No comments:
Post a Comment