दोस्तों, कई बार ऐसा होता है कि आपके किसी ग़लती के कारण आप अपना प्यार खो देते हो और बाद में बहुत पछताते हो कि मैंने ऐसा क्यों किया। जब तक आपको अपनी ग़लती का एहसास होता है तब तक आप अपने प्यार को हमेशा के लिए खो देते हो। तो दोस्तों आज इस लेख में हम आपको तीन ऐसी कॉमन गलतियों के बारे में बताएंगे जो अक्सर आप लोग कर देते हो और जिसके कारण आपका ब्रेकअप हो जाता है और आप अपना प्यार हमेशा के लिए खो देते हो। इन 3 ग़लतियों को जाने से पहले आप यह जान लो कि आपका ब्रेकअप क्यों होता है।
ब्रेकअप की वजह- दोस्तों हो सकता है आपके पार्टनर की दिलचस्पी अब आप में नहीं रही हो या फिर अब आप उसके लिए एक परेशानी बन चुके हो। उसे आपसे बेहतर इंसान मिल गया हो या उसे तलाश हो एक अच्छे और काबिल इंसान की जिसके साथ वह अपना भविष्य सुरक्षित समझता हो तभी आपका ब्रेकअप होता है। बस यही कारण होते हैं लेकिन कभी-कभी ब्रेकअप को एक मजबूरी का नाम भी दे दिया जाता है। अब बात करते हैं उन गलतियों के बारे में जो आपको नहीं करनी है।
1- पहला ग़लती है ब्रेकअप के तुरंत बाद या फिर ब्रेकअप होने की जब कगार में आपका रिश्ता रहता है तब आप अपने पार्टनर को बहुत ज्यादा मैसेज करते हो कॉल करते हो। आप सोचते हो कि पहले तो हम घंटों बात किया करते थे, पहले हम इतने मिलते थे और आज कल हम बात नहीं करते हैं मिलना तो बहुत दूर की बात है।
यह सोचकर आप उसको और ज्यादा मैसेज कॉल करने लगते हो ताकि आप दोनों के बीच सब कुछ पहले जैसा हो जाए। पर आप भूल चुके हो कि उसका दिलचस्पी अब पहले जैसा आप में नहीं रहा है। इस अगर आप उसको स्पेस नहीं देते हो अगर आप उसको वक्त नहीं देते हो तो आप उसके लिए एक परेशानी बन जाओगे और जब आप परेशानी बन जाओगे तो आपका ब्रेकअप होना तय है।
2- दूसरी ग़लती खासकर लड़के करते हैं। ब्रेकअप होने के बाद धमकी देना कि मेरे पास तुम्हारा फोटोज है। मेरे पास तुम्हारा कुछ पर्सनल चीज है जो मैं दुनिया के सामने दिखाऊंगा। मैं तुम्हारे दोस्तों को दिखाऊंगा मैं तुम्हारे घर वालों को दिखाऊंगा यह बहुत बड़ी लगती है अगर आप ऐसा गर्ल करते हो तो।
एक लड़की चाहे आपसे कितना भी प्यार करती हो वह आपसे तुरंत नफरत करने लगी और वह आपसे हर हाल में ब्रेकअप करके ही रहेगी। इसलिए आपको यह कभी नहीं करनी है।
3- तीसरी ग़लती जो एक लड़का और लड़की दोनों करते हैं पर जिसमें लड़कियां सबसे आगे हैं वह यह है कि ब्रेकअप के तुरंत बाद लॉयाल्टी खत्म हो जाना और झट से किसी नए इंसान को अपना साथी बना लेना। अगर आप अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हो तो उसके लिए इंतजार करो। उसको वक्त दो ताकि सब कुछ पहले जैसा ठीक हो सके क्योंकि वक्त ही एक ऐसा चीज है जो हर हाल में सब कुछ ठीक कर ही देता है।
लेकिन जब आप देखो कि आपका पार्टनर आपको छोड़कर किसी और के साथ सेट हो चुका है तब आप भी बेझिझक किसी और को अपना साथी बना लो क्योंकि जब वह आपको छोड़ आगे बढ़ गया है तो आपको भी सब कुछ भूल कर आगे बढ़ना चाहिए । क्योंकि दुनिया में और भी लोग हैं जिनको आप की जरूरत है और जो आपको उससे ज्यादा प्यार कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपका क्या कहना है इस बारे में हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
No comments:
Post a Comment