धन आज एक ऐसी चीज बन चुकी है जिससे यह पूरी सृष्टि चलती है। आज हर किसी को धन की बहुत ही जरूरत है क्योंकि यह हर किसी की जरूरत को पूरा करता है। इसलिए आज हर कोई धन पाने के लिए बहुत मेहनत कर रहा है लेकिन कई प्रयासों के बाद भी व्यक्ति अपना मनचाहा धन नहीं प्राप्त कर पाता है। जिससे उसे घोर निराशा का सामना करना पड़ता है और साथ ही साथ कुछ समय के बाद उसकी आशा भी टूट जाती है। मन चाहा धन न कमा पाने के पीछे और कुछ नहीं बल्कि वास्तु दोष होते हैं। अगर व्यक्ति मेहनत करने के साथ-साथ वास्तु के नियमों का पालन भी करें तो वह बिना किसी चिंता के धन में वृद्धि कर सकता है। तो आइए जानते है उन पांच कारणों को जिन्हें सुधार करके हम अपने धन में वृद्धि कर सकते हैं और अपनी आर्थिक परेशानियों को दूर कर सकते हैं।
घर का प्रवेश यानी मुख्य द्वार- हर इंसान अपने घर में मुख्य द्वार से अंदर आता है और इसलिए लक्ष्मी भी आपके घर के अंदर मुख्य द्वार से ही आएगी इसलिए प्रवेश द्वार के निर्माण में खासतौर पर सावधानी बरतनी चाहिए घर का मुख्य द्वार हमेशा साफ-सुथरा रहना चाहिए वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति और स्वास्तिक का चिन्ह लगाने से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है।
तिजोरी की दिशा- हर व्यक्ति अपने धन और गहने रखने के लिए तिजोरी की मदद लेता है लेकिन वास्तु में तिजोरी के लिए भी विशेष स्थान प्रयुक्त किया गया है। घर में तिजोरी हमेशा दक्षिण और पश्चिम दिशा में ही रखें। तिजोरी को हमेशा दीवार से हटाकर रखें।
घर की सीढ़ियां- वास्तु के अनुसार उत्तर और दक्षिण दिशा धन आकर्षण की दिशा होती हैं। इसलिए सीढ़ियां हमेशा घर की उत्तर और दक्षिण दिशा में होनी चाहिए। जिससे लक्ष्मी जी का आगमन सुगम हो सके।
घर की छत- घर की छत का भी धन की वृद्धि में अहम स्थान होता है। इसलिए घर की छत बनाते समय हमेशा ध्यान रखें छत की ढलान उसकी दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की तरफ होनी चाहिए।
घर की खिड़कियां- इस बात का विशेष ध्यान रखें कि धन को आपके घर में आने में किसी तरह के अवरोध का सामना करना पड़े। इसलिए आपको अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को साफ सुथरा रखना होगा। खिड़कियों पर साफ और धुले हुए परदे लगाएं साथ ही ध्यान दें कि नल का टपकना भी धन के नुकसान की तरफ संकेत करता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप सभी नलों को अच्छी तरह से जांच लें। तो दोस्तों यह थी कुछ रहस्यमई और चमत्कारी बातें जो कर सकती हैं आपके जीवन में चमत्कार। धन्यवाद ।
घर किराए का है अक्सर ही बदलता रहता है।
ReplyDelete