नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। झाड़ू हर किसी के घर में होता है। वैसे तो यह सफाई के कार्य में आता है, कचरा घर से बाहर दूर करने के काम में आता है। लेकिन क्यों की सफाई महालक्ष्मी को बहुत पसंद है इस कारण झाड़ू भी मां लक्ष्मी को बहुत पसंद है। जहां कहीं भी सफाई होती है मां लक्ष्मी का निवास वहीं पर होता है। गन्दी जगह में मां लक्ष्मी का प्रवास कभी नहीं होता है। तो आप भी अगर मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने घर को तो साफ रखें और महालक्ष्मी की प्रिय झाड़ू को इस तरह उपयोग में लाएं जैसा की इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है। इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर निश्चित तौर पर बनेगी और आपका भाग्योदय होगा। झाड़ू को वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार किस तरह रखना चाहिए किस खरीदना चाहिए और कैसे नहीं करना चाहिए तो आइए एक एक करके हम जानते हैं।
1 - अगर आप झाड़ू को शनिवार के दिन खरीद कर और शनिवार के दिन ही उपयोग में लाते हैं तो इससे ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही शुभ माना जाता है। कभी भी झाड़ू को जब भी रिप्लेस करना हो तो आप शनिवार का दिन चुने। शनिवार को नए झाड़ू से झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनती है।
2 - झाड़ू को पश्चिम दिशा वाले किसी कमरे में रखना सबसे शुभ माना जाता है। कहीं भी झाड़ू को रखें इससे अच्छा है कि पश्चिम दिशा वाले कमरे में या जिस कमरे में आप रहते हैं उस कमरे के पश्चिम दिशा में झाड़ू को रखें। इससे नकारात्मक एनर्जी दूर चली जाती है। कभी भी टूटे हुए झाड़ू का उपयोग घर में नहीं करना चाहिए। जब भी आप की झाड़ू टूट जाए तो उसे बदल दें लेकिन बदलने के लिए शनिवार का दिन ही चुने।
3 - झाड़ू को इस तरह रखना चाहिए जिस तरह कि आप अपने पैसे को संभाल के रखते हैं। यानी झाड़ू को घर में ऐसी जगह में रखें जहाँ आते-जाते लोगों की नजर उस पर ना पड़े। आप झाड़ू को किसी दरवाजे के पीछे रख सकते हैं।
4 - जब भी आपका पैर झाड़ू में लग जाए तो मां लक्ष्मी को स्मरण करके माँ लक्ष्मी को प्रणाम कर लें इससे झाड़ू का अनादर होता है। जिसे मां लक्ष्मी का भी अनादर माना जाता है। तो दोस्तों आगे से जब भी कभी आपका पैर झाड़ू में लगे तो मां लक्ष्मी को स्मरण करते हुए महालक्ष्मी को प्रणाम करें।
5 - बहुत सारे लोग किराये के घर में रहते हैं या सरकारी क्वार्टर में रहते है। ऐसे लोग जब एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होते हैं तो अपने पुराने झाड़ू को पुराने घर में छोड़ जाते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी लक्ष्मी पुराने घर में ही रुक जाएगी। जब भी अब आगे से आप घर को बदलते हैं तो झाड़ू को अपने नए घर में जरूर ले जाएँ। भले ही आप अपने नए घर में उस झाड़ू का उपयोग एक दिन ही करें लेकिन उस पुरानी झाड़ू को नए घर में जरूर लाएं। गृह प्रवेश जब होता है तो पुराने घर से झाड़ू भी लाया जाता है।
6 - झाड़ू को कभी भी खड़ी अवस्था में न रखें। शास्त्रों में मान्यता है खड़ी अवस्था में झाड़ू को रखने से झाड़ू में जितने तिनके होते हैं उतने शत्रु आपके जीवन में खड़े होते हैं। तो कभी भी झाड़ू को खड़ी अवस्था में ना रखें। इसके साथ ही दो झाड़ू को आपस में एक साथ ना रखें। खड़ी अवस्था में झाड़ू रखने से दुश्मन उत्पन्न होते हैं और दो झाड़ू को एक साथ रखने से घर में आपस में ही लड़ाई होती है। तो कभी भी दो झाड़ू को एक साथ में न रखें और झाड़ू को खड़ी अवस्था में ना रखें।
7 - झाड़ू को हमेशा साफ रखें, गिला ना छोड़ें और जो पुरानी झाड़ू होती है इसे आप भूल से भी जलाए नहीं। घर के मुख्य दरवाजे पर एक छोटी झाड़ू को लटका दें इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनती है।
8 - जब भी घर का कोई सदस्य घर से बाहर जाए उसके तुरंत बाद झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है। तो कभी भी जब भी घर का कोई व्यक्ति कर से बाहर निकले उससे पहले ही झाड़ू लगा लें या जब वह निकल जाए उसके चार-पांच घंटे बाद झाड़ू लगाए। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment