नमस्कार दोस्तों स्वागत है। आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। हालांकि आगामी चुनाव के बाद भी वह देश के प्रधानमंत्री रहेंगे या नहीं यह कहना अभी थोड़ा मुश्किल है। नरेंद्र मोदी के भविष्य में प्रधानमंत्री बनने के बारे में तो कोई नहीं जानता लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं की उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें भारत देश में ही नहीं पूरी दुनिया भर में एक अलग पहचान मिली है। यही वजह है कि आज हर किसी की जुबान पर मोदी का ही नाम है। आज नरेंद्र मोदी देश के सबसे ताकतवर इंसान हैं।इस बात का पता इससे चलता है उन्होंने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया और अमेरिका जैसे ताक़तवर देश को भी अपने सामने झुकने पर मजबूर कर दिया । मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में काफी बदलाव आया है। मोदी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और साथ ही कई सालों से संघ की सेवा कर रहे हैं। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सबको यह बात पता चली की मोदी जी कुंवारे नहीं है बल्कि विवाहित है और उनकी पत्नी का नाम जशोदाबेन है।उससे पहले सभी सोचते थे की मोदी जी अविवाहित है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले ही अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। उन्होंने ऐसा क्यों किया। आइए जानते है।
प्रधानमंत्री मोदी के विवाहित जीवन को लेकर उनके भाई ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसके बारे में शायद कोई नहीं जानता हो। नरेंद्र मोदी एक गुजराती परिवार से हैं । मोदी जी जब 17 साल के थे तभी उनकी शादी हो गई थी। उनकी शादी जशोदाबेन से हुई थी । शादी के वक़्त जशोदाबेन की उम्र महज 15 साल थी। आज तो मोदी जी लड़कियों को पढ़ने की और पढ़ाई करवाने की प्रेरणा देते हैं। मगर पहले के समय जिस उम्र में लड़कियों को पढ़ना चाहिए था उस उम्र में उनकी शादी करने की परंपरा थी । जब मोदी जी की शादी हुई तब न वह खुद बालिक थे और नहीं उनकी पत्नी।
तीन साल एक साथ रहने के बाद मोदी जी ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। यानी वह अपनी पत्नी को छोड़ कर चले गए थे। मोदी सांसारिक जीवन को छोड़ कर देश की सेवा करना चाहते थे और यही कारण था जिस वजह से वे संघ से जुड़ गए थे। और उन्होंने घर और पत्नी दोनों को त्याग दिया था। पीएम मोदी ने साल 2014 में पहली बार इस रिश्ते को कबूल किया था। मोदी जी ने अपनी पत्नी को त्याग तो दिया था लेकिन उन्हें कभी तलाक नहीं दिया। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment