हैंडसम और डैशिंग लुक के लिए जानिए, चेहरे के अनुसार आप पर सूट करेगी दाढ़ी की कौन सी स्टाइल - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, October 2, 2018

हैंडसम और डैशिंग लुक के लिए जानिए, चेहरे के अनुसार आप पर सूट करेगी दाढ़ी की कौन सी स्टाइल

लड़कों में बियर्ड रखने का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। दाढ़ी बढ़ाने के हर किसी के अपने कारण होते हैं। कुछ लोगों के लिए यह स्टाइल स्टेटमेंट का सवाल होता है तो कुछ लोग मैच्योर दिखने के लिए दाढ़ी बढ़ाते हैं। दाढ़ी बढ़ाने के फायदे भी बहुत होते हैं।जैसे दाढ़ी आपके चेहरे की स्किन को कई तरह के इंफेक्शन्स से बचाता है। साथ ही साथ आपके चेहरे की कोमल त्वचा को सूरज की पराबैगनी किरणों से बचाने में भी दाढ़ी आपकी मदद करता है।
कई शोधों में यह बात भी सामने आई है कि यह स्किन कैंसर रोकने में भी काफी मददगार है। अक्सर लड़कों को इस बात की टेंशन रहती हैं की कौन सी दाढ़ी रखने से वह स्टाइलिश दिखेंगे। अगर आप भी  नए स्टाइल से बियर्ड स्टाइल रखना चाहते हैं, तो यहां से आइडिया ले सकते हैं। 
दाढ़ी के लिए कोई भी स्टाइल सलेक्ट करने से पहले यह देख लें कि वह आपके चेहरे पर कितना सूट करेगा। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट से भी सलाह ले सकती हैं।दाढ़ी की स्टाइल ऐसी होनी चाहिए जो आपके चेहरे के कट पर आकर्षक लगे। अब दाढ़ी के स्टाइल के लिए हर बार आपको अपने बार्बर पर डिपेंड नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि यहां से आप खुद ही जान पाएंगे कि फेस शेप पर कौन-सा स्टाइल अच्छा लगेगा।
बड़े चेहरे वाले लोगों के लिए – जिन लोगों का चेहरा शरीर के हिसाब से थोड़ा बड़ा हो, ऐसे लोग दाढ़ी बढ़ाते वक्त ध्यान रखें कि उनकी दाढ़ी से उनके लुक का संतुलन न बिगड़ने पाए। ऐसे चेहरे पर छोटी दाढ़ी रखी जाए जो पूरे चेहरे को कवर करे। साथ ही मूंछ मोटी रखी जाए। इस लुक से आप अधिक मैच्योर भी दिखेंगे और आपका चेहरा बड़ा भी नहीं लगेगा।छोटे चेहरे वाले लोगों के लिए – कुछ लोगों का मानना होता है कि अगर आपका चेहरा छोटा है तो इस पर बड़ी दाढ़ी अच्छी लगेगी। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। छोटे चेहरे पर लंबी और बड़ी दाढ़ी आपका लुक बिगाड़ सकती है। ऐसे लोगों को छोटी ही लेकिन पूरे चेहरे को कवर करती हुई दाढ़ी रखनी चाहिए।
अंडाकार चेहरे वाले लोगों के लिए – जिनके चेहरे का आकार अंडे के जैसा होता है ऐसे लोग दाढ़ी के मामले में थोड़े किस्मत वाले होते हैं। इन पर हर तरह की दाढ़ी सूट करती है। ऐसे लोग बिना किसी चिंता के मनचाहा लुक रख सकते हैं।
चौकोर चेहरे वाले लोगों के लिए – जिनका चेहरा चौकोर होता है, ऐसे लोग दाढ़ी रखते वक्त कोशिश करें कि उनकी दाढ़ी किनारे से शॉर्ट हो और ठुड्डी पर लंबाई ज्यादा हो। ऐसे चेहरे वाले लोगों के लिए गोटी शेप की दाढ़ी सबसे बेहतर विकल्प है।
गोल चेहरे वाले लोगों के लिए – गोल चेहरे वाले लोगों को दाढ़ी बनाते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि ठुड्डी के ऊपर दाढ़ी की लंबाई अधिक हो। ऐसे चेहरे के लिए पूरी दाढ़ी रखने के बजाय फ्रेंच शेप दाढ़ी रखना ज्यादा सूट करता है।
लंबे चहरे वाले लोगों के लिए – बहुत लंबे चेहरे वाले लोगों को दाढ़ी बढ़ाते वक्त खास ध्यान देने की जरूरत है जिससे उनका चेहरा दाढ़ी में और अधिक लंबा न लगे। ऐसे चेहरे पर पूरी दाढ़ी अच्छी लगती है जो ठुड्डी पर कम लंबी हो। इससे चेहरा भरा-भरा लगेगा।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname