चुइंग गम चबाने की है आदत, ये हो सकता है चुइंग गम चबाने से - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 6, 2019

चुइंग गम चबाने की है आदत, ये हो सकता है चुइंग गम चबाने से

अक्सर लोग टाइमपास करने और माउथ फ्रेशनर के रूप में चुइंग गम खाना पसंद करते हैं। उन्हें लगता है कि चुइंग गम से उनका वक्त आसानी से गुजर जाता है और साथ ही कई लोग वजन कम करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। जिससे उन्हें फायदा तो जरूर मिलता है पर साथ ही साथ सर दर्द और एलर्जी की समस्या भी होने लगती है। तो क्या हैं चुइंग गम चबाने के नुकसान और फायदे आइए जानते हैं।
चुइंग गम चबाने के नुकसान-
1-लगातार चुइंग गम चबाने से जबड़े और खोपड़ी को जोड़ने वाली मांस पेशियों में दर्द की समस्या होने लगती है।
2- चुइंग गम चबाने से पेट में सूजन और दर्द की परेशानी होने लगती है।
3- चुइंग गम के ज्यादा इस्तेमाल से अपच और सीने में जलन की समस्या भी हो सकती है।
4- इसके ज्यादा इस्तेमाल से सिर दर्द और एलर्जी की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
5- चुइंग गम का इस्तेमाल मसूड़ों और दांतों को नुकसान पहुंचाता है।
चुइंग गम चबाने के फायदे-
1- वहीं अगर इसके फायदों की बात की जाए तो चुइंग गम चबाने से मस्तिष्क में रक्त संचार तेज होता है, जिससे याददाश्त बढ़ाने में भी मदद मिलती है।
2- कई अध्ययनों के बाद कहा जाता है कि चुइंग गम चबाने से तनाव पैदा करने वाला हार्मोन कोर्टिसोल कम होता है जिससे तनाव में कमी आती है।
3- नाखून चबाने और पैर हिलाने जैसी आदत को दूर करने में भी चुइंग गम चबाना फायदेमंद होता है।
4- वजन कम करने में भी चुइंग गम फायदेमंद होती है।
5- कब्ज की परेशानी में भी चुइंग गम चबाना फायदा पहुंचाता है।
6- चुइंग गम चबाने से मुंह में लार बनी रहती है जो पेट में होने वाले डाइजेस्टिव एसिड को कम करती है।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname