- WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, March 9, 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में दो जगहों से लोकसभा चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने वाराणसी सीट अपने पास रखते हुए वडोदरा से इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब आगामी चुनाव में पीएम मोदी किस सीट से ताल ठोकेंगे यह सवाल सियासी गलियारों में पिछले काफी वक्त से गूंज रहा है। लेकिन इस सवाल का जवाब हमें मिल गया है।
पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर उड़ीसा पर टिकी है इसीलिए वे वहां ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। कहा जा रहा था कि पीएम मोदी इस बार वाराणसी छोड़ उड़ीसा के पूरी से चुनावी ताल ठोक सकते हैं। कई नेताओं के बयान सामने आए थे जिनके बाद इन खबरों को बल मिला था। लेकिन मोदी ने उड़ीसा चुनाव लड़ने कि खबरों को खारिज कर यह साफ कर दिया है कि वह मां गंगा के बेटे ही बने रहेंगे। एक बार फिर वाराणसी से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे।
दरअसल आम चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने संसदीय बोर्ड की आम बैठक बुलाई थी। करीब 3 घंटे तक चली इस बैठक में क्या चर्चा की गई इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया। लेकिन यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां से चुनाव लड़ेंगे सूत्रों का कहना है कि यह पहले से ही तय है कि मोदी अपनी वर्तमान लोकसभा सीट वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि पार्टी इस पर भी विचार कर रही है कि मोदी किसी अन्य सीट से भी चुनाव लड़ेंगे या नहीं। इस बारे में आपका क्या कहना है कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname