चुनावों से पहले राम मंदिर को लेकर हलचल तेज, कल अयोध्या पहुंचेंगे मध्यस्थता कमेटी के सदस्य - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, March 12, 2019

चुनावों से पहले राम मंदिर को लेकर हलचल तेज, कल अयोध्या पहुंचेंगे मध्यस्थता कमेटी के सदस्य

मंदिर मस्जिद केस को मध्यस्थता के जरिए सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित 3 सदस्य कमेटी की टीम मंगलवार को अयोध्या पहुंच रही हैं। टीम स्पेशल हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेगी। कमेटी के सदस्य श्री श्री रविशंकर, रिटायर जस्टिस कलीफुल्लाह व श्री राम पंचू अवध यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। खबरों के मुताबिक कमेटी के बारे में कोई भी जानकारी देने के लिए कमेटी के सदस्य ही अधिकृत है। जब वह बात करना चाहेंगे तभी मीडिया को सूचना दी जाएगी।
जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर दी है। सूत्रों की माने तो मध्यस्थता के दौरान दोनों पक्षों के बीच जो भी बातचीत होगी उसके प्वाइंट टाइप किए जाएंगे। इसके लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के टाइपिस्ट भी मौजूद रहेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया है कि मध्यस्थता कमेटी का जो कार्यक्रम आया है उसके तहत वह 3 दिनों तक यहां रुक सकते हैं। बातचीत के आधार पर कमेटी के आगे का कार्यक्रम निर्धारित होगा। फिलहाल जिला प्रशासन ने सारे इंतजाम कर लिए हैं।
यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के गेस्ट हाउस में कड़ी सुरक्षा की गई है। वहां पर सिर्फ अधिकृत लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। वहां ना तो मीडिया जा सकेगी और ना ही यूनिवर्सिटी का कोई स्टाफ। आपका क्या कहना अयोध्या की भूमि पर राम मंदिर बनेगा या फिर मस्जिद? कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname