पीएम मोदी ने पाकिस्तान को भेजा बधाई संदेश, विपक्ष ने उठाए सवाल - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, March 23, 2019

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को भेजा बधाई संदेश, विपक्ष ने उठाए सवाल

पुलवामा की घटना को लेकर विपक्ष अभी तक मोदी सरकार पर बरस रहा है। सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं। इन सबके बीच अब पाकिस्तान नेशनल डे के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पाकिस्तान को बधाई देने पर नया बवाल खड़ा हो गया है। विपक्ष ने इसे लेकर मोदी सरकार को घेरा है और कई सवाल दागे हैं। वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी पुलवामा की घटना के बाद से ही पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कह रहे हैं। चुन-चुन कर बदला लेने की बात की जा रही है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के राष्ट्र दिवस पर उसे बधाई दे रहे हैं।

पाकिस्तान पर पीएम मोदी के इस चेहरे को लेकर देश में एक बार फिर घमासान छिड़ गया है। दरअसल आज पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का राष्ट्रीय दिवस है। आज ही के दिन पाकिस्तान का पहला संविधान पारित हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में पाकिस्तान इसे धूमधाम से मनाता है। इसे लेकर नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका न्योता भारत ने पूरी तरह से नकार दिया था। मगर इस बहिष्कार के ऐलान के कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पाकिस्तान को बधाई संदेश भेजा गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि "पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर मैं पाकिस्तान के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। वक्त आ गया है कि उपमहाद्वीप के लोग आतंक से मुक्त वातावरण में मिलकर काम करें।"

पीएम मोदी के इस संदेश को लेकर जहां पाकिस्तान के पीएम गदगद है, तो वहीं विपक्ष पूरी तरह से लाल हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा कि मैं उम्मीद करती हूं भारत का पीएमओ स्पष्ट करेगा कि इमरान खान ने जो ट्वीट किया है उसमें कितनी सच्चाई है। शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ भी है या नहीं। विशेषकर तब जब भारत सरकार ने उनके कार्यक्रम का बहिष्कार किया हो। व

हीं नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब लोगों को पाकिस्तान नेशनल डे के कार्यक्रम में शामिल होने से रोका जा रहा है तो प्रधानमंत्री मोदी को भी पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को बधाई नहीं देनी चाहिए। अगर ऐसा है तो हम पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते को लेकर इतने उलझे हुए नहीं दिखते। विपक्ष के इन आरोपों पर अब पीएम मोदी क्या जवाब देते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

आपकी क्या राय है? इस पूरे मामले में हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname