उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ योगी ने सीएम पद की शपथ ली थी उस वक्त उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे। प्रदेश में आज से कानून का राज होगा। अब जरा इन तस्वीरों को देख लीजिए जहां गुंडे भगवाधारी योगी के लॉ एंड ऑर्डर की कैसे धज्जियां उड़ा रहे हैं वह भी बिना किसी हिचक के। तस्वीरों में दिख रहे गुंडे दो कश्मीरी छात्रों की डंडों से पिटाई कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो बुधवार शाम करीब 5:00 बजे का है, जहां भगवा कपड़े पहने हुए उपद्रवियों ने मेवे बेचने वाले कश्मीरियों की पिटाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उनका कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक कश्मीरी थे और यह बात जैसे ही उपद्रवियों को पता चली उन्होंने डंडों से पिटाई शुरू कर दी। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उनका बचाव किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा फरार है। वहीं तस्वीरों को लेकर योगी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। वैसे आपको बता दें कि योगीराज में ऐसी घटनाएं नई नहीं है इससे पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं। आपकी क्या राय है कश्मीरियों के साथ हो रहे इस दुर्व्यवहार के बारे में हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment