पाकिस्तान में एक शक्स कई हफ्तों से अपनी पत्नी को बांध कर पीट रहा था। पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला को उसके पति की कैद से छुड़ा लिया गया है। पाकिस्तान के प्रतिष्ठित न्यूज़पेपर डॉन के अनुसार पाकिस्तान के साहिवाल शहर की यह घटना है, जहां आरोपी व्यक्ति ने लगभग 20 दिनों तक अपनी पत्नी को बंधक बनाकर रखा, जिस दौरान वह अपनी पत्नी को बांध कर लगातार पीटता रहा।
पड़ोसियों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया, रविवार को पुलिस का एक दल जब आरोपी के घर पहुंचा तो आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि उसे अपने पत्नी में किसी प्रेत के साए होने का शक है जिस कारण वह अपनी पत्नी को नहीं बल्कि उस प्रेत को पीटता है।
पति के चंगुल से छूटने के बाद महिला ने पुलिस को बताया मेरे पति और ससुराल वाले मुझे बांध कर बेरहमी से पीटा करते हैं और मुझे मेरे बच्चों से भी मिलने नहीं दिया जाता है। पीड़ित महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपकी क्या राय है इस अंधविश्वास के बारे में हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment