प्यार का महीना यानी कि फरवरी का महीना, 7 फरवरी से प्यार के त्योहार यानी कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत हो चुकी है। रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे ये सारे सेलिब्रेट करने के बाद इस ख़ास वीक के चौथे दिन की बारी आती है जो है "टेडी डे"। प्यार के इस पूरे सप्ताह में हर दिन की अपनी ही ख़ासियत है इसी कड़ी में वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन आता है टेडी डे। यह वह दिन है जो लड़की का ऑल टाइम फेवरेट है क्योंकि आपका टेडी बियर चुपके से आपके दिल की बात को उसके दिल तक पहुंचा देता है।
वैसे तो बाजार में कई रंगों के, कई साइज के क्यूटनेस के हिसाब से अलग-अलग टेडी मौजूद है जो आपके चाहने वाले के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए काफी मददगार साबित होते हैं। अब यू तो आप अपने हिसाब से सबसे बेहतरीन और शानदार टेडी ही अपने पार्टनर को गिफ्ट करेंगे, लेकिन क्या आपको पता है किस टेडी बियर के रंग का मतलब क्या होता है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं हम बताते हैं।
वैसे तो बाजार में कई रंगों के, कई साइज के क्यूटनेस के हिसाब से अलग-अलग टेडी मौजूद है जो आपके चाहने वाले के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए काफी मददगार साबित होते हैं। अब यू तो आप अपने हिसाब से सबसे बेहतरीन और शानदार टेडी ही अपने पार्टनर को गिफ्ट करेंगे, लेकिन क्या आपको पता है किस टेडी बियर के रंग का मतलब क्या होता है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं हम बताते हैं।
हरा रंग- हरे रंग यानी कि ग्रीन कलर के टेडी बियर की बात की जाए तो वह बताता है कि आप उनका इंतजार कर रहे हैं।
लाल रंग- अब आते हैं सब के फेवरेट कलर यानि रेड कलर की ओर, रेड कलर के टेडी बियर का रंग घुला है प्यार की हवाओं में। जी हां अगर आप रेड कलर का टेडी बियर पसंद करते हैं, गिफ्ट करते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं।
अब जरा बात करते हैं रिटर्न गिफ्ट की- रिटर्न गिफ्ट में भी टेडी के अलग-अलग कलर का उसके मतलब से कुछ ना कुछ लेना-देना ज़रूर है।
काला रंग- रिटर्न गिफ्ट में टेडी अगर काले रंग का है तो समझ जाइए कि प्यार के प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया गया है।
सफ़ेद रंग- सफेद रंग का टेडी बियर बताता है कि लवर पहले से ही बुक्ड है।
नारंगी रंग- ऑरेंज टेडी बियर का मतलब होता है कि वह भी आपको प्रपोज करने वाले हैं।
गुलाबी रंग- पिंक कलर का टेडी अगर आपको मिलता है रिटर्न गिफ्ट में तो इसका मतलब है कि आपका प्रपोजल फाइनली उन्होंने स्वीकार कर लिया है। जी हां अगर पिंक टेडी बियर रिटर्न गिफ्ट में मिले तभी समझिये कि आपका प्रपोजल स्वीकार हुआ है।
बैगनी रंग- पर्पल कलर का टेडी बियर अगर रिटर्न गिफ्ट में मिलता है तो इसका मतलब होता है की इस बार तो नहीं लेकिन अगली बार कोशिश जरूर करना।
पीला रंग- अगर आपको पीले रंग का टेडी बियर रिटर्न गिफ्ट में मिलता है तो उसका मतलब है उन्होंने आपसे रिलेशन खत्म कर लिया है। तो जनाब कोशिश कीजिए की पूरे वेलेंटाइन वीक या पूरे साल कोई भी ऐसी गलती ना करें कि आपको रिटर्न गिफ्ट के तौर पर पीला टेडी बियर मिले। आखिर प्यार का वीक है तो प्यार से ही बीतना चाहिए।
No comments:
Post a Comment