राधे मां के VIP भक्त देखकर चौंक जायेंगे आप, देखें तस्वीरें - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, January 26, 2019

राधे मां के VIP भक्त देखकर चौंक जायेंगे आप, देखें तस्वीरें

राधे मां एक ऐसा नाम जिनके दिल्ली से लेकर मुंबई तक हाई प्रोफाइल भक्त है, जिनका लाइफ स्टाइल देख सेलेब्रटी भी हैरान रह जाते है  जिनके फाइव स्टार होटल में दरबार लगते हैं। आज के लेख में हम जानेंगे राधे माँ के हाई प्रोफाइल भक्तों के बारे में लेकिन उससे पहले जानते है कि कैसे पंजाब के गांव की एक साधारण लड़की राधे माँ बनी।

माया नगरी में जिनका दरबार सजता है जिनके एक इशारे पर उनके करोड़पति भक्त नोटों की बारिश करते है। वह कभी मिनी स्कर्ट में बोल्ड लुक देती है तो कभी झूम झूम के भक्तों की गोद में बैठ जाती है। जिस राधे मां की तिलस्मी दुनिया को देख फिल्मी दुनिया के बड़े-बड़े लोग भी  हैरान रह जाते हैं उस राधे मां का अतीत क्या है, कहां से आई राधे मां, बब्बू से राधे मां बनने की कहानी क्या है। पंजाब के छोटे से गांव की एक लड़की का 1000 करोड़ का कथित साम्राज्य कैसे बन गया। आस्था के नाम पर अपनी दुकान चमकाने की हैसियत कहां से आई राधे मां के पास। आइये जानते है।

इस कहानी की शुरुआत होती है भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे छोटे से गांव तोरंगला से। एक साधारण परिवार में जन्मी राधे मां का असली नाम सुखविंदर है। घर वाले सुखविंदर को प्यार से बब्बू बुलाते थे। 18 साल की उम्र में बब्बू की शादी मुकेरिया के मनमोहन सिंह से हुई और शादी के बाद ही शुरू हो गया बब्बू के राधे मां बनने का सफर। राधे मां बनने के बाद बब्बू 8 साल तक पंजाब के मुकेरिया में ही रही। 

2001 में मुकेरिया में राधे मां ने अष्टभुजा माता की तस्वीर पर अपना चेहरा लगाकर खुद को देवी भगवती के रूप में पेश किया था। तस्वीरें सार्वजनिक होने के बाद कुछ लोगों ने राधे मां के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज करवा दिया गया जिससे वह सुर्खियों में आ गयी। सुर्खिया बटोरने के बाद राधे माँ ने कभी फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा अब आलम यह है कि राधे मां के दरबार में  वीआईपी लोगों का तांता लगा रहता है जिसका सबूत है यह तस्वीरें।

जी हां यह बीजेपी सांसद और भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी है। राधे मां का जयकारा गाते मनोज तिवारी अब यह तस्वीर देखी मनोज तिवारी राधे मां के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं और माथे पर बंधी हुई है राधे मां के नाम की चुनरी।

राधे मां का जलवा है ऐसा है कि कई नेता उनके भक्त है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम भी राधे मां के दर पर हाजिरी दे चुके है। राधे मां के भक्तों में फिल्म एक्टर रवि किशन भी हैं जो राधे मां से मुलाकात के बाद उनके नाम की चुनरी माथे पर बांधे हुए दिखे ।

सुभाष घई, गजेंद्र चौहान व नवजोत सिद्धू समेत कई बड़ी हस्ती राधे माँ के भक्त है। 

ऐसी ही कई अन्य जानकारियों के लिए बने रहिए हमारे साथ क्योंकि आप हैं तो हम हैं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname