ऐसे पता करें कि कहीं आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी आपको धोखा तो नहीं दे रही है - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 28, 2019

ऐसे पता करें कि कहीं आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी आपको धोखा तो नहीं दे रही है

इस दुनिया में पति-पत्नी और प्रेमी-प्रेमिका का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है लेकिन इनमें से यदि एक भी धोखेबाज निकल जाता है तो पूरा घर व पूरा रिश्ता बर्बाद हो जाता है। पहले के समय में पुरुष ही ज्यादा धोखा देते थे लेकिन आज के समय में कुछ महिलाएं भी अपने साथी को धोखा देने में पीछे नहीं है। आये दिन अखबार इस प्रकार की खबरों से भरा रहता है। तो चलिए जानते हैं कि वे क्या संकेत हो सकते हैं जिसके आधार पर आप पता लगा सकते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड या आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है।
1. पहला संकेत है यदि आपकी प्रेमिका आपके साथ पहले की तरह ज्यादा बातें नहीं करती। वह आपके सामने किसी दूसरे पुरुष कि ज्यादा तारीफ़ करने लगी है तो मामला गड़बड़ होने कि संभावना अधिक होती है। जब भी कोई किसी को पसंद नहीं करता या उसके मन में सामने वाले के लिए पहले की तरह प्रेम भावना नहीं रहती है तो वह उससे बातें करना बेहद कम कर देता है। शायद हो सकता है कि वह आजकल किसी और पुरुष से बातें करने में ज्यादा रुचि ले रही हो।
2. दूसरा संकेत है हमेशा फोन में व्यस्त रहना। अगर आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड पिछले कुछ समय से देर रात या फिर जरूरी काम के समय में भी फोन पर ही बातें व चैटिंग करने में व्यस्त रहती है और आपका मैसेज या कॉल आने पर इग्नोर करती है बहाना बनती है, बातें छुपाने लगे या फिर घुमा फिराकर बात बताये तो समझ लें कि वो आपको धोखा दे रही हैं। यह प्रबल संभावना है कि उसकी लाइफ में कोई और आ चुका है।
3. तीसरा संकेत फोन को छुपाकर रखना और फोन में आने वाले सारे मैसेज को पढ़ने के बाद डिलीट कर देना। यदि पिछले कुछ समय से यह बदलाव देखने को मिले कि आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड अपने फोन को लेकर बहुत सतर्क हो गई है। जैसे वह अपने फोन को छुपा कर रखती है या फिर अपने फोन पर हमेशा लॉक लगा कर रखती है तो ऐसा संकेत यह संभावना देता है कि ज़रूर दाल में कुछ काला है। ऐसे में उसे यह डर हो सकता है की आपकी उपस्थिति में किसी दूसरे व्यक्ति का फोन या मैसेज न आ जाए या फिर आप उसके मैसेज न पढ़ लें ।
4. चौथा संकेत है कुछ ज्यादा ही सज सवर कर बाहर जाना। यदि आपको भी अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी में ये बदलाव देखने को मिल जाता है कि जब भी उसे बाहर जाना हो तो वह अपने कपड़ों और मेकअप पर कुछ ज्यादा ही वक्त दे रही है तो इस बात कि ज्यादा सम्भावना है कि उसकी जिंदगी में कोई और आ चुका है।
5. पांचवा संकेत अपने दिल की सुनो। यह जरूरी नहीं है कि हर समय कोई लक्षण या संकेत ढूंढा जाए, कई बार हमारे मन को भी एहसास होने लगता है कि कुछ गड़बड़ चल रही है ऐसी परिस्थिति में बिना देरी किए सीधा पूछ लेना ही श्रेष्ठ होगा कि आखिर वह क्यों उसे इग्नोर कर रही है। दोस्तों वहम की कोई दवा नहीं है इसीलिए अपने परिवार को ज्यादा तवज्जो देते हुए परिवार को बचाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। लेकिन यदि आपको एहसास हो जाए कि आपकी प्रेमिका अब आपसे प्यार नहीं करती वह किसी और के साथ ज्यादा खुश है तो उससे दूरी बनाने में ही आपकी बेहतरी है। तो यह थे वह लक्षण जिनके आधार पर तय किया जा सकता है कि आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी आपको धोखा तो नहीं दे रही है।
उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपका क्या कहना है इस बारे में हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname