ये 5 गाने अपने लवर को भेजें, इतना प्यार मिलेगा कि आप सोच भी नहीं सकते (Top 5 Bollywood Songs To Dedicate To Your Boyfriend/Girlfriend) - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, January 22, 2019

ये 5 गाने अपने लवर को भेजें, इतना प्यार मिलेगा कि आप सोच भी नहीं सकते (Top 5 Bollywood Songs To Dedicate To Your Boyfriend/Girlfriend)

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको पांच ऐसे गाने बताएंगे जो आप अपने प्यार को भेज सकते हो अगर वह आपको इंपॉर्टेंस नहीं दे रहा या फिर आपका ब्रेकअप होने वाला है या ब्रेकअप (break up) हो चुका है। दोस्तों आप यह गाने अपने प्यार को कॉलर ट्यून लगाकर (caller tune) डेडीकेट (dedicate) कर सकते हो या फिर अगर आप अच्छा गाते हो तो उसे सामने से भी सुना सकते हो या फिर अगर आप गा नहीं सकते आप कॉलर ट्यून (caller tune) नहीं लगा सकते तो आप उसको व्हाट्सएप पर या फिर आप जहां भी बात करते हो वहां पर भेजकर डेडीकेट (dedicate) कर सकते हो। यह सारे तरीके ही अच्छे हैं।
1- दोस्तों पहला गाना है "तेरा जिक्र"..... यह गाना भेज कर या सुनाकर आप अपने पार्टनर को जता सकते हो कि आपने हमेशा से सिर्फ उसी जिक्र किया है उसी से प्यार किया है उसके अलावा अपने किसी के बारे में कभी नहीं सोचा। यह गाना डेडीकेट (dedicate) करने के बाद अगर भविष्य में आपका कभी ब्रेकअप (break up) हो जाता है तो आपका साथी जब भी यह गाना कहीं सुनेगा तो वह आपको बहुत याद करेगा।
2- दोस्तों दूसरा गाना है " सोच ना सके"..... ये एयरलिफ्ट फिल्म का गाना है। इस गाने के शब्द दिल को छू लेने वाले है। इसको सुनने के बाद आपके प्यार को आपके बारे में सोचने से कोई भी नहीं रोक पाएगा। अगर कभी आपका ब्रेकअप (break up) हो जाता है और जब आपके प्यार के कानों में यह गाना आएगा तो वह आपको बहुत मिस करेगा।
3- तीसरा गाना है "तू मेरी जिंदगी है"..... इस गाने को कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल ने गया था। यह गाना बहुत ही सुपरहिट गाना है। यह गाना भेज के आप अपने प्यार का दिल जीत सकते हो।
4- दोस्तों चौथा गाना है "तू जो नहीं है तो कुछ भी नहीं है"...... यह गाना आप तब भेजना जब आपका प्यार आपसे नाराज हो या आपका ब्रेकअप (break up) होने वाला हो क्योंकि ऐसे हालात में भेजने के लिए यह गाना एकदम सही है।
5- पांचवा और आखरी गाना थोड़ा पुराना है लेकिन प्यार जताने के लिए यह सबसे बेहतर है। गाना है "हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे मरने वाला कोई जिंदगी चाहता हो जैसे".... दोस्तों आप जिसे भी प्यार करते हो उसको हमेशा गाना डेडीकेट (dedicate) करो क्योंकि ऐसा करने से प्यार बढ़ता है और एक याद बनती है।
दोस्तो आपको इनमें से कौन सा गाना पसंद आया हमें कॉमेंट में जरूर बताएं।

1 comment:

  1. Love life me ho to only romanticks music sunna chahiye . Arjit sing ayshmaan khurana and rockstar indian himesh reshammiya in singer ka song sunna chahiya 1. Aashik banaya aapne 2 samjho na 3. Tera bina 4. Bewajha 5. Teri yaad 6. Main wo chand 7. Bekhudi 8.sanam teri kasam 9. Naina re naina 10. Sari sari raat 11. Ratbba luck barsa . Thanks

    ReplyDelete

Comments System

Disqus Shortname