गर्लफ्रेंड को ‘बाबू’ या ‘सोना’ कहना छोड़ दो, इन 5 नामों में से किसी एक से पुकारो, तीसरा है सबसे खास (5 Cute Nicknames for girlfriend) - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 14, 2019

गर्लफ्रेंड को ‘बाबू’ या ‘सोना’ कहना छोड़ दो, इन 5 नामों में से किसी एक से पुकारो, तीसरा है सबसे खास (5 Cute Nicknames for girlfriend)

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के इस लेख में में हम आपको आपकी गर्लफ्रेंड के लिए बहुत ही प्यारे और बहुत ही स्वीट 5 निकनेम बताएंगे जो आप अपनी गर्लफ्रेंड को दे सकते हो। निकनेम देने से आपस में बहुत ज्यादा प्यार बढ़ता है इसलिए निकनेम देना बहुत जरूरी है। दोस्तों हर कोई अपनी गर्लफ्रेंड को बाबू, बेबी, सोना यही सब बुलाता है जबकि लड़कियां चाहती है कि उनका बॉयफ्रेंड उनके लिए कुछ डिफरेंट करें।

हर लड़की यही चाहती है कि उसके बॉयफ्रेंड में सबसे अलग बात हो इसलिए जरूरी है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ हटके नया सा निकनेम दो। आज के लेख में हम जो 5 निकनेमस आपको बताएँगे वह थोड़े फनी भी है और बहुत प्यारे भी है तो आप बेझिझक अपनी गर्लफ्रेंड को इन पांचों में से कोई भी निकनेम दे सकते हो।


5, Cute Nicknames for girlfriend-

1. पहला निकनेम है महबूबा।  यह नाम आपने फिल्मों में गानों में ही सुना होगा पर कोई भी यह नाम अपनी गर्लफ्रेंड को नहीं देता है जबकि यह नाम बहुत प्यारा है और खासकर के गर्लफ्रेंड के लिए ही बना है।

2. दूसरा नाम है शहजादी। यह नाम बहुत ही प्यारा है और बहुत ही स्वीट सा है। यह नाम अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को देते हो तो उसको हमेशा फील होगा की आपसे बहुत प्यार करते हो तभी तो वह आप की शहजादी है।

3. तीसरा नाम है ख्वाहिश।  दोस्तों यह नाम बहुत ही ख़ास है आपने भी अक्सर यह डायलॉग सुना होगा कि तुम मेरी जरूरत नहीं ख्वाहिश हो। तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को ख्वाहिश नाम दे सकते हो क्योंकि इससे उसको फील होगा कि सच में वह आप की जरूरत नहीं है वह आपकी ख्वाहिश है।

4. दोस्तों चौथा निकनेम है हार्टबीट या फिर आप उसको धड़कन भी बोल सकते हो। यह निकनेम बहुत ही प्यारा है और अगर आप यह निकनेम अपनी गर्लफ्रेंड को देते हो तो उसको हमेशा लगेगा कि आप उसके प्यार में बहुत ही पागल हो तभी तो वह आपके दिल के धड़कन में बसती है।

5. पांचवा और आखिरी आप अपनी गर्लफ्रेंड को किसी हीरोइन के नाम से बुला सकते हो जो कि बहुत ही यूनिक है और थोड़ा फनी भी होगा। यह सुन कर वह आपसे बहुत खुश हो जाएगी।

 तो दोस्तों आपको इन पांचों नामो में से कौन सा नाम सबसे ज्यादा पसंद आया हमे कमेंट करके जरूर बताना।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname