वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कान में जमा होने वाली मोम कान की सुरक्षा के लिए बनती हैं लेकिन जब यह कान में बहुत ज्यादा मात्रा में जमा हो जाती है तो सुनाई देना कम या बंद हो जाता है। कई बार इसके कारण कान में दर्द या फिर संक्रमण तक हो जाता है। आइए जानते हैं इसके लिए कौन-कौन से घरेलू उपाय हैं जिनसे कि आप कानों के मैल को दूर कर सकते हैं।
1- कान में जमा मैल को साफ करने के लिए कान में एक या दो बूंद बादाम का तेल डालकर 5 मिनट तक रखें इससे मैल मुलायम हो जाएगी और आसानी से बाहर निकल जाएगी।
2- बादाम के तेल के सामान ही सरसों का तेल भी प्रयोग में लाया जा सकता है लेकिन इसके लिए अच्छी गुणवत्ता का सरसों का तेल ही चुने। सरसों के तेल के प्रयोग से कान में जमा मैल ढीली पड़ आसानी से बाहर निकल आती है।
3- सरसों व बादाम के तेल की ही तरह आप बेबी आयल का भी प्रयोग कर सकते है यह भी कान में जमा मैल को साफ़ करने में बहुत कारगर रहता है।
4- आप में से बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कि कान में कुछ भी डाल देते हैं जैसे- हेयर पिन, माचिस की तिल्ली, सेफ्टीपिन, हाइड्रोजन पराक्साइड, सिरका आदि ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है अगर आपको सौ फीसदी यकीन हो कि आप इस तरह से कर सकते है तो ही कोशिश करें वरना ऐसा भूल कर भी ना करें। कही ऐसा न हो सही करने के चक्कर में आप सब कुछ गलत कर बैठें। आपके लिए सबसे ज्यादा बेहतर होगा की आप किसी चिकित्सक के पास चले जाए।
तो दोस्तों कान की मैल को दूर करने की यह थे कुछ आसान टिप्स। उम्मीद करते हैं की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपका क्या कहना है इस बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment