साल 2004 में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार गिरने के बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार मनरेगा योजना लेकर आई थी। रोजगार गारंटी की इस योजना का इसका दांव सफल रहा और इसी का नतीजा था कि कांग्रेस एक बार फिर 2009 में सत्ता में आ गई। अब 2019 में भी सत्ता में आने के लिए राहुल गांधी ने एक और मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। राहुल ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो हर गरीब के लिए न्यूनतम आमदनी की गारंटी होगी।
राहुल गांधी कल छत्तीसगढ़ में किसान आभार सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ गरीबों को भी अपने पाले में लाने की कोशिश की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल आदि ने कहा कि जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा के तहत हर गरीब को साल में 100 दिन का रोजगार दिया, सूचना का अधिकार दिया वैसे ही न्यूनतम आमदनी की गारंटी होगी। कांग्रेस 2019 चुनाव जीतती है तो सरकार में आने के तुरंत बाद पार्टी हर गरीब को न्यूनतम आमदनी देगी।
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सबसे बड़ा दांव है क्योंकि इसके जरिए ना सिर्फ युवाओं को लुभाना है बल्कि हर गरीब के दिल तक जाना है। अब अगर यह दांव कारगर साबित हो गया तो मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है वैसे भी राहुल गांधी किसान कार्ड खेलकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी को सत्ता से हटा चुके हैं। अब यह न्यूनतम आमदनी की गारंटी का ऐलान बीजेपी को फिर मुश्किल में डाल सकता है, अब देखना दिलचस्प होगा की राहुल के इस ब्रह्मास्त्र का जवाब बीजेपी कैसे देती है।
उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपका क्या कहना है इस बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment