खुशखबरी! अब मोबाइल फ़ोन चार्ज करने की टेंशन ख़त्म, जेब में रखते ही आपका फ़ोन हो जाएगा चार्ज - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, December 16, 2018

खुशखबरी! अब मोबाइल फ़ोन चार्ज करने की टेंशन ख़त्म, जेब में रखते ही आपका फ़ोन हो जाएगा चार्ज


अगर आप भी बार-बार मोबाइल डिस्चार्ज होने की समस्या से परेशान है तो आपके लिए हमारी आज की यह खबर एक बहुत बड़ी खुशखबरी ले कर आयी है। मोबाइल का जल्दी और बार-बार डिस्चार्ज होना अब बीते दिनों की बात रह जाएगी। क्योंकि वैज्ञानिकों ने इसका इसका समाधान निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही आप अपने कपड़ों से अपना मोबाइल चार्ज कर पाएंगे। वैज्ञानिकों ने ऐसा सोलर पेनल बनाया है जोकि कपड़े की जेब में लगाया जाएगा। मोबाइल की बैट्री खत्म होने पर मोबाइल को जेब में रखने पर वह चार्ज हो जाएगा। इसका मतलब यह हुआ की अब आपको मोबाइल फ़ोन चार्ज करने के लिए अपने फ़ोन को सिर्फ अपनी पॉकेट में रखना होगा और आपका मोबाइल फोन चार्ज हो जायेगा ।

वैज्ञानिकों ने इसे चार्जिंग डॉक नाम दिया है और उनका कहना है कि इस तकनीक से कार्बन के उत्सर्जन को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। अब आपके कपड़ों की जेब एक पॉवर बैंक की तरह काम करेगी और इसके लिए आपको किसी भी तरह के सॉकेट की जरूरत नहीं होगी । वैज्ञानिकों के मुताबिक एक फोन को चार्ज करने में दो हज़ार पैनल की जरूरत होगी। पूरे पैनल का आकार तीन मिमी लंबा और एक दशमलव पांच  मिमी चौड़ा है। जिसे की बड़ी ही आसानी से किसी भी कपड़े की पॉकेट में सिला जा सकता है और इस पॉकेट की सहायता से लोग रास्ते में कहीं भी मोबाइल आदि चार्ज कर पायेंगे।

कपडे की जेब में लगी चिप को रेजिन से कवर किया जायेगा जिससे कपड़ों को धाेने पर वह ख़राब नहीं होगी । चिप लगे कपडे को पहनने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। यह कपड़े आम तरह के कपडे का ही अहसास देंगे। सोलर पैनल से चार्जिंग के दौरान भी कपडे पहने व्यक्ति को को किसी तरह का अहसास नहीं होगा। तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आज की जानकारी आपको पसंद आई होगी। हमारे साथ जुड़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद! क्योंकि आप हैं तो हम हैं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname