बिजनेस आइडिया: सिर्फ 4 लाख लगाकर शुरू करें यह काम, करोड़ों की होगी कमाई - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, December 16, 2018

बिजनेस आइडिया: सिर्फ 4 लाख लगाकर शुरू करें यह काम, करोड़ों की होगी कमाई

आप सभी का एक बार फिर से हार्दिक स्वागत है। थोड़ा निवेश और ज्‍यादा प्रॉफिट। अगर आप भी इस तरह की इच्‍छा रखते हैं तो बिजनेस के रूप में साबुन फैक्‍ट्री लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस काम में मोदी सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आपकी बड़ी मदद कर सकती है। मुद्रा योजना के तहत आप न केवल लोन ले सकते हैं। बल्कि बिजनेस का पूरा प्रोजेक्‍ट भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको 80 फीसदी तक लोन भी मि‍ल सकता है। लोन के लि‍ए आपको प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट तैयार करने की जरूरत भी नहीं है। क्‍योंकि‍ वह तो सरकार ने पहले ही बना रखी है। आप उसी का उपयोग कर सकते हैं।
जहाँ तक जगह की बात है। साबुन फैक्‍ट्री लगाने के लि‍ए आपको कुल सात सौ स्‍क्‍वायर फुट जगह की जरूरत होगी। इसमें से पांच सौ स्‍क्‍वायर फीट कवर्ड और बाकी का अनकवर्ड होगी। मशीनों और उन्‍हें लगाने के लिए एक लाख रुपये खर्च होंगे। इस पूरे सेटअप को लगाने में आपको लगभग चार लाख रुपए खर्च करने होंगे, इसमें जगह, मशीनरी, तीन महीने की वर्किंग कैपिटल शामि‍ल है। क्‍योंकि‍ बाकी का लोन आप बैंकों से ले सकते हैं ।
दोस्तों मुद्रा स्‍कीम की प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक आप एक साल में करीब चार लाख कि‍लो का प्रोडक्‍शन कर सकेंगे, जि‍सकी कुल कीमत करीब सैतालिश लाख रुपये होगी।सभी खर्च और अन्‍य देनदारि‍यां देने के बाद आप  छह से सात लाख रुपए सालाना प्रॉफि‍ट कमा सकते है। मुद्रा लोन आपको कि‍सी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से मि‍ल जाएगा। तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आज की जानकारी आपको पसंद आई होगी। हमारे साथ जुड़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद! क्योंकि आप हैं तो हम हैं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname