अक्षय के साथ होगा जॉन-प्रभास का महायुद्ध, देखता रह जाएगा बॉलीवुड - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, December 17, 2018

अक्षय के साथ होगा जॉन-प्रभास का महायुद्ध, देखता रह जाएगा बॉलीवुड


बॉलीवुड में इस साल तो कई बड़ी टक्कर देखने को मिली। वही अब लीजिये साल 2019 भी मनोरंजन से भरा होने वाला है। जहां साल की शुरुआत कंगना की मणिकर्णिका और रितिक रोशन की सुपर 30  से होगी। वही साल 2019  के पंद्रह अगस्त पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार-चार फ़िल्में एक साथ रिलीज हो रही है। अभी तक तो सिर्फ जॉन की बाटला हाउस, राजकुमार राव की मेड इन चाइना और अक्षय कुमार की मिशन मंगल के बिच ही बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली थी।

पर अब साउथ के सुपरस्टार प्रभास भी अपनी फिल्म साहो को पंद्रह अगस्त 2019 को ही रिलीज करने वाले है। ऐसे में अक्षय और जॉन के लिए अब कॉम्पिटिशन बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। बता दें कि तीनों ही फिल्म अलग-अलग कैटेगरी की है। जहां साहो एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है। वही बाटला हाउस एक बड़े पुलिस केस को दर्शकों के सामने पेश करेगी। इसके साथ-साथ अक्षय की मंगलयान एक स्पेस फिल्म है। जिसमे दिखाया जायेगा की भारत ने कैसे बहुत ही काम लागत में अपने पैर अंतरिक्ष में जमाये। अब आप ही सोचिये जब एक साथ इतनी सारी फिल्म रिलीज होगी तो दर्शक तो कंफ्यूज हो जायेंगे की कौन सी फिल्म देखी जाये और कौन सी नहीं।

 यह तो आप जानते ही है की प्रभास साल 2017 में आई बाहुबली 2 के बाद अब किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। वहीं अक्षय कुमार लगातार बॉक्स ऑफिस पर हिट पर हिट फिल्म दे रहे है। इसके अलावा जॉन और राजकुमार राव की पिछली फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है।
 ऐसे में यह देखना काफी मजेदार रहेगा की जॉन और प्रभास अक्षय को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे पाएंगे या नहीं ।वैसे आप इन चारों फिल्म में से किस फिल्म को लेकर ज्यादा एक्साइटेड है? हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आज की जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही कई अन्य जानकारियों के लिए बने रहिए। हमारे साथ हमारे साथ जुड़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद! क्योंकि आप हैं तो हम हैं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname