कांग्रेस की जीत का मोदी ने मनाया जश्न: ढोल बजाकर जमकर थिरके,लोग हुए अचंभित - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, December 13, 2018

कांग्रेस की जीत का मोदी ने मनाया जश्न: ढोल बजाकर जमकर थिरके,लोग हुए अचंभित

नमस्कार दोस्तो, छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्यप्रदेश में कांग्रेस की आंधी ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस समर्थक रुझानों के आमने-सामने आने के बाद से ही जमकर झूम रहे हैं। नाच-गा रहे हैं। चुनाव के बीच एक दिलचस्प तस्वीर भी सामने आई है। जहां कांग्रेस की जीत के जश्न में नरेंद्र मोदी जमकर नाच रहे हैं। आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे हो सकता है। जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे है। तस्वीर में जो शख्स नाचते हुए देख रहे हैं वह पीएम मोदी के हमशक्ल हैं।
अभिनंदन पाठक के नाम के इस शख्स का हुलिया  बिल्कुल पीएम मोदी से हूबहू मिलता-जुलता है। और ये हमेशा प्रधानमंत्री मोदी जी से जैसे कपड़े पहने रहते हैं। इसलिए कई बार लोग अचानक इन को देखते ही पीएम मोदी समझ लेते हैं और धोखा खा जाते हैं। दरअसल 3 राज्यों में कांग्रेस की जीत पर लखनऊ कार्यकाल में जश्न मनाया जा रहा था।  इस जश्न में अभिनंदन पाठक भी शामिल हुए। ढोल नगाड़े की धुन पर थिरकते हुए पीएम मोदी के हमशक्ल को कांग्रेस के जश्न में नाचते हुए देखकर कांग्रेस दफ्तर के बाहर भीड़ जमा हो गई।
आपको बता दें कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अभिनंदन पाठक काफी चर्चा में आए थे। उन्होंने लगातार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार भी किया था। हालांकि बाद में उनका बीजेपी से मोहभंग हुआ और फिर वे लगातार मोदी सरकार के विरुद्ध बयान देते हुए नजर आए। राजस्थान, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और कांग्रेस के लिए प्रचार करने का भी वादा किया था। तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं। धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname