पुलिस परामर्श केंद्र को भेजे अपने प्रार्थना पत्र में प्रताड़ित व्यक्ति ने लिखा है- साहब पत्नी कमरा बंद कर बेलन और डंडों से पीटती है और इसका विरोध करने पर वह मेरी बूढ़ी मां और छोटी बहनों को भी पीटने लगती है। एक प्रतिष्ठित समाचार-पत्र के अनुसार पुलिस परामर्श केंद्र में पत्नी प्रताड़ित पतियों की शिकायते लगातार बढ़ रही है। साल 2016 में यह संख्या 19 थी जो साल 2017 में बढ़कर 30 हो गई और 2018 में ऐसे 41 प्रार्थना पत्र अब तक सामने आ चुके हैं।
पुलिस परामर्श केंद्र में आये एक और प्रार्थना पत्र में एक अन्य शख्स ने कहा है कि उसकी पत्नी पिछले पांच महीने से उसके साथ झगड़ा करती है। एक दिन पत्नी ने डंडे से उसे इतनी बुरी तरह मारा कि उनका हाथ टूट गया। साथ ही उसकी पत्नी उसके बुजुर्ग पिता को खाना तक नहीं देती है।
एक अन्य प्रार्थना पत्र में युवक का कहना है कि इसी वर्ष जून माह में उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद पत्नी मायके चले गयी और फिर नहीं लौटी। पत्नी ने लौटने के लिए अजीब शर्त रखी है । उसने कहा है कि वह पति के स्मार्ट हो जाने पर ही वापस आएगी। इस व्यक्ति ने अपने प्रार्थना पत्र में पत्नी के हवाले से कहा है- तुम स्मार्ट नहीं हो। जब हो जाओगे, तब आऊंगी। बहरहाल इन परामर्श केंद्रों में पति-पत्नी के आपसी झगड़ों को दूर करने की कोशिश की जा रही है। यह तो समय ही बताएगा की यह परामर्श केंद्र अपने कार्य में कितने सफल होते है। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment