भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है। आम जनता त्रस्त है तो वहीं मोदी सरकार की नींद उड़ी हुई है। लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान है जिसने भारत को भी पछाड़ दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला किस मामले में भारत पाकिस्तान से मात खा सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत से सस्ता पेट्रोल और डीजल कहीं और नहीं बल्कि पाकिस्तान में मिलता है।
देश की राजधानी दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमतें 78.06 है तो वहीं पाकिस्तान में लगभग 53 रुपये है। दोनों देशों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में धरती आसमान का फर्क है। लेकिन वह कैसे तो आपको बता दें कि एक तरफ इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ रही है तो वही डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी आने से पेट्रोल की कीमतें भारत में आसमान छू रही है। इसके अलावा राज्य सरकारों की तरफ से लगाए जाने टैक्स से भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होती है। अगर दिल्ली में ही सरकार की तरफ से लगने वाले टैक्स को निकाल दिया जाए तो पेट्रोल 40 रूपये प्रति लीटर मिलने लग जाएगा।
पाकिस्तान में किसी भी तरह का राज्यों की तरफ से टैक्स नहीं लगाया जाता है। जिसके चलते वहां पेट्रोल डीजल की कीमतें भारत के मुकाबले सस्ती है। जानकारों का मानना है कि अगर पेट्रोल डीजल को भी जीएसटी में ला दिया जाए तो पाकिस्तान से भी सस्ता पेट्रोल-डीजल भारत में मिलने लगेगा। फिलहाल यह देखना बाकी है कि मोदी सरकार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जनता को कैसे राहत पहुंचाती है।
No comments:
Post a Comment