दीपावली हिंदु धर्म का प्रमुख त्योहार है। इस दिन रोशनी का विशेष महत्व होता है। दीपावली का त्यौहार अपने साथ खुशियां और सुख समृद्धि लेकर आता है। इस पर्व को हम सभी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। लेकिन इस समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी ऐसे घर में नहीं प्रवेश करती हैं जहां पर गंदगी और और अशुभ चीजें रहती है। आइये जानते है वे कौन सी अशुभ चीजें है जिन्हे दिवाली से पहले घर से दूर हटा देना चाहिए।
खराब बिजली के उपकरण - अगर आपके घर में कोई खराब बिजली के उपकरण पड़े हैं तो उसे ठीक करवा लें और फिर इस्तेमाल करें नहीं तो दिवाली से पहले इस सामानों को घर से बाहर करना न भूलें। खराब पड़े बिजली के उपकरण आपके सेहत और सौभाग्य दोनों ही के लिए अशुभ होते हैं।
टूटा हुआ शीशा- अगर आपके घर में टूटे हुए शीशे की कोई भी वस्तुएं रखी हुई है या फिर आपके घर की खिड़की का शीशा टूटा हुआ हैं तो उसे तुरंत ही घर से बाहर कर दें। घर पर टूटा शीशा नकारात्मक ऊर्जा लता है व इसे रखना अशुभ माना जाता है।
घर को साफ-सुथरा रखें- दिवाली से पहले घर की सफाई अच्छे से करें और घर पर पड़े हुए कूड़ा-कबाड़ व प्रयोग में न लाये जाने वाले समान को हटा कर घर से बाहर कर दें। ऐसा करने से आपके घर में सकारत्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है व माँ लक्ष्मी जी के आगमन का मार्ग खुलता है।
खंडित मूर्तियां- दिवाली से पहले घर या फिर आपके मंदिर में रखी देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति या तस्वीर को हटा कर नदी में प्रवाहित कर दें या किसी पवित्र स्थान में ले जाकर दबा दें। खंडित मूर्ति या तस्वीर की पूजा नहीं करनी चाहिए। यह अशुभ माना जाता है।
बंद पड़ी घड़ी- माना जाता है घड़ी आपकी प्रगति का प्रतीक होती है और रुका हुआ समय आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी को कम करता है ऐसे में बंद घड़ी निश्चित रूप से आपकी प्रगति में बाधक है। इसलिए दिवाली से पहले घर में पड़ी खराब या बंद घड़ी को तुरंत हटा देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment