जैसा की आप सब लोग जानते है की आजकल के बढ़ते प्रदुषण से अनेक तरह की बीमारिया फ़ैल रही है। हर जगह अशुद्ध हवा हमारे आसपास होती है। बाहर नहीं कम से कम घर के अंदर तो हम कुछ हद तक कम कर सकते है। तो आइये जानें वे कोन से पौधे है जो एयर प्यूरीफायर यानि हवा को शुद्ध करने का काम करते है और जिन्हे आप अपने घर या ऑफिस के अंदर कही पर भी आसानी से रख सकते है।
1. स्नेक प्लांट
मदर -इन-लाज -टंग के नाम से जाना जाने वाला यह पौधा एयर में उपस्थित formaldehyde नामक विषेला तत्त्व को फ़िल्टर कर शुद्ध
हवा प्रदान करता है। आप इसे अपने रूम में भी लगा सकते है। ये रात को कार्बन डाई ऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन प्रदान करता है।
2. एलोवेरा
इसको पौधे को कौन नहीं जानता। ये पौधा औषधि से भरपूर एक बहुत अच्छा एयर प्योरिफायेर है। इसको भी हम घर के किसी भी कोने में रख सकते है। इसको सूर्य की थोड़ी सी रौशनी चाहिए होती है |
3. पाम ट्री
इसको भी आप घर में आसानी से लगा सकते है। ये भी एक प्रकार का एयर प्युरिफायेर का काम करता है।
और साथ ही घर की शोभा बढ़ाने का काम भी करता है। इसकी बम्बू पाम ,लेडी पाम आदि और भी वेराइटी है जो पर्यावरण शुद्ध करने में सहायक है।
4. स्पाइडर प्लांट
यह पौधा हवा में मौजूद zyline, Benzene, formaldehyde और Carbon monoxide जैसी विषेली गैसों से हमारा बचाव करता है।
इस प्लांट को लगाने के बाद ज्यादा मेहनत नहीं करनी पढ़ती है और ये घर की शोभा बढ़ने के काम भी आता है।
5.तुलसी
जैसा की सभी जानते है तुलसी एक औषधीय पौधा है। जिससे अनेक बीमारिया दूर होती है। यह तो हर तरीके से फायदेमंद होता है। इसकी खास बात यह है की ये और पौधों की तुलना में अधिक ऑक्सीजन रिलीज़ करता है और कार्बन डाई ऑक्साइड सोख लेता है।
No comments:
Post a Comment