नमस्कार दोस्तों, भारत के उत्तराखंड राज्य में एक ऐसा गांव है जहां भूत बसते है। इस गांव को भूतिया गांव कहा जाता है। इस गांव की खास बात यह है की इस गांव में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 8 भूत रहते हैं। जो यहां किसी इंसान को बसने नहीं देते। भूतों के इस गांव से कोसों दूर तक कोई इंसानी गांव नहीं बसा हुआ है। भूतों का यह गांव देवभूमि उत्तराखंड के चंपावत जिले में है। कभी एक समय ऐसा भी था जब यहां लोग रहा करते थे। लेकिन 1952 में हुए एक हादसे के बाद से इस गावं में सब कुछ बदल गया।
कहा जाता है कि एक बार यहां से सेना की गाड़ी गुजर रही थी तभी रास्ता संकरा होने के वजह से सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। बताया जाता है इस गाड़ी में सेना के 8 जवान थे। सेना के इन जवानों की चीख-पुकार सुन कर भी गांव के लोगों ने इन जवानों की मदद नहीं की। जिसके बाद आठो जवानों की तड़प तड़प के मौत हो गई। गांव वाले मदद करने के बजाये उनके सामान को लूटने में लगे रहे।अगर शायद गांव वालों ने उनकी मदद की होती तो उनमें से कुछ जवान जिंदा बच जाते हैं। वहीं से ही गांव से लोगों के पलायन की कहानी शुरू हो गई।
कहा जाता है कि उन्ही 8 सेना के जवानों की आत्मा इस गांव में रहती है। उनकी आत्मा गांव वालों को परेशान करने लगी जिसके फल स्वरुप गांव वालों को अपना गांव छोड़ कर भागना पड़ा। तब से लेकर आज तक इस गांव में रहने की हिम्मत किसी ने नहीं की। इस गावं में उन्हीं सेनाओं के भूत रहते हैं। जो भी इस गावं के रस्ते से होकर गुजरता है उसे खाई के पास बने मंदिर में रुक कर पूजा-अर्चना कर के आगे जाना होता है। इस जगह पर रहना तो दूर की बात लोग इस गावं के रस्ते से होते हुए जाना भी पसंद नहीं करते हैं। तो दोस्तों अगर आप भी उत्तराखंड की सुन्दर वादियों में जाने का प्लान बना रहे है तो इस बात का ध्यान जरूर दें की कही यह गांव आपके रास्ते में तो नहीं आ रहा है। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment