मित्रों एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है। आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि 9 तारीख को पड़ने वाले भैया दूज के दिन तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त क्या है और की संपूर्ण विधि क्या है। बहन इस दिन क्या अपने भाई के लिए एक खास कार्य करें जिससे कि उसके भाई की आयु और भी अधिक हो जाए। तो चलिए जानते हैं।
कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। दिनांक 9 नवंबर को भाई बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार भैया दूज का पर्व है। यह पांच दिवसीय दीपावली पर्व की श्रंखला का अंतिम पर्व है। इस दिन बहन भाई का तिलक कर उसके दीर्घायु की प्रार्थना करती है। भाई भी बहन की सुरक्षा का संकल्प लेता है और बहन देवता की तरह अपने प्यारे से भाई की आरती उतारती है। मित्रों हर साल भाई दूज का त्यौहार कार्तिक मास की द्वितीय को मनाया जाता है। यदि इस दिन बहनें भाइयों को चावल खिलाएं तो इससे भाई की उम्र बढ़ती है। इस दिन बहन के घर भोजन करने का विशेष महत्व है।
ऐसे करें तिलक- पहले जानते हैं पूजा की विधि बहन चावल के आटे से चौक बनाती है। फिर भाई को विराजमान कर उसकी पूजा करती है। भाई की हथेली पर चावल का घोल लगाकर पान, सुपारी, फूल इत्यादि रख कर उसके हाथ पर जल गिराती है। अब बहन भाई की आरती उतारती और उसके हाथों में कलावा बांधती है। बहन भाई को मिठाई खिलाती है। यदि भाई बड़ा है तो बहन उसका पैर छूकर आशीर्वाद लती है और यदि भाई छोटा है तो बहन का आशीर्वाद देती है।
करें ये उपाय- अब जानते हैं बहन क्या वह खास कार्य करेगी। बहनो को सायं काल यानी संध्या के समय में यमराज के नाम से चौमुखी दिया जला कर घर के बाहर रखना है। जिसका मुख दक्षिण दिशा की ओर होता है। इसके पीछे की वजह है कि ऐसा करने से भाई के प्राण की रक्षा होती है। भाई का विकास होता है। हर प्रकार के कष्टों से भाई की सुरक्षा होती है।
शुभ मुहूर्त- अब जानते हैं तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त। 1 बजकर 10 मिनट से दोपहर 3 बजकर 27 मिनट तक तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त है। मुहूर्त अवधि 2 घंटे 17 मिनट है । इसी शुभ मुहूर्त बहन अपने भाई को तिलक कर सकती है। धन्यवाद ।
No comments:
Post a Comment