नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है। कहते हैं कि शादीशुदा जिंदगी में पति और पत्नी को सारी बातें और सुख-दुःख एक दूसरे के साथ शेयर करना चाहिए और ऐसा करना सही होता है। इसे सांसारिक जीवन सुखमय हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं अक्सर पत्नियां यह पांच बातें अपने पति से छुपाती है। और अपने पति के साथ शेयर करना उचित नहीं समझती है। तो आइए जानते हैं कौन सी पांच बातें जो ज्यादातर पत्नी अपने पति से छुपाती है।
पहली बात है पुराना प्यार। पुरुष की तरह ही हर महिला के जीवन में कोई ना कोई जरूर अता है उन्हें भी पति के जीवन में आने से पहले किसी न किसी पुरुष से प्रेम होता है लेकिन वह यह बात किसी से शेयर करना नहीं चाहती है।कोई भी स्त्री अपने पति को अपने कृष के बारे में नहीं बताती क्योकि उन्हें इस बात बात का डर रहता है कि इसकी वजह से उनके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी ना उत्पन्न हो सकती है।
दूसरी बात है मन की इच्छा। पति पत्नी के बीच हमेशा किसी न किसी बात को लेकर सहमति नहीं बनती है और ऐसे समय में दोनों में से किसी एक को पीछे हटना पड़ता है। ऐसे समय में ज्यादातर पत्नियां ही हां में हां मिलाकर पति की इच्छा को ही अपनी इच्छा मान लेती है। जबकि वह फैसला उन्हें दिल से पसंद नहीं होता है।
तीसरी बात है बीमारी। ज्यादातर महिलाये अपनी बीमारी या शरीर की पीड़ा के बारे में अपने पति को नहीं बताती है।ऐसा करने के पीछे उनके पास वजह भी होती है। वह सोचती है कि छोटी-छोटी बात के कारण पति को परेशान करना ठीक नहीं है। जिसकी वजह से उनके पति को तनाव महसूस हो इसलिए ज्यादा तो स्त्री अपनी बीमारी के बारे में छुपाती है।
चौथी बात है पैसे। ज्यादातर महिलाएं कुछ पैसे पति को बिना बताए छुपा कर रख देती है और इसकी जानकारी अपने पति को नहीं देती है। उनकी समझ यह होती है कि भविष्य में इन पैसों की जरूरत पड़ सकती है। और ऐसे समय में वह पति को यह पैसे देकर उनकी सहयता कर सकती है।
पांचवी बात है सहेलियों को बताती है अपने राज अक्सर स्त्री अपनी सहेलियों के साथ अपने राज शेयर करती है। और हमेशा अपने पति से छुपाती है तो यह थी वह पांच बातें जो स्त्री अपने पति से छुपाती है। अगर आप भी कोई बात छुपाती हो अपने पति से तो कमेंट में जरूर बताइएगा। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment