प्यार में दीवानी लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को 'नाभि' कटवाकर कर दी गिफ्ट - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, October 29, 2018

प्यार में दीवानी लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को 'नाभि' कटवाकर कर दी गिफ्ट






नमस्कार दोस्तों, हम सभी लोग अपने-अपने प्रेमी या प्रेमिका को किसी खास मौके पर ऐसा तोहफा देना चाहते हैं, जो सबसे अच्छा हो। इस तरह का तोहफा ढूँढ़ने में वे काफी मेहनत करते हैं।जरूरी नहीं कि बेहद कीमती तोहफा ही अच्छा हो। उपहार में देने वाले की भावना का ज्यादा मोल होता है। इसी भावना को व्यक्त करते हुए एक 23 साल की एक लड़की ने अपनी नाभि निकालकर अपने एक्स बॉयफ्रेंड को तोहफे में दे दी । आइये जानते है के पूरा मामला क्या है। 

यह मामला मेक्सिको का है। पाउलिना नाम की लड़की ने बताया कि वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड को प्यार का अनमोल तोहफा देना चाहती थी, इसलिए उसने नाभि उसे गिफ्ट के रूप में दी। पाउलिना ने बताया उसने मेरे बुरे वक्त में मेरा साथ दिया और मेरे जीवन में सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों में से एक है। इस लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को नाभि गिफ्ट करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि किसी भी इंसान के जीवन की शुरुवात यही से होती है। 
 लड़की ने बताया कि उसने सर्जरी के बाद अपनी नाभि को एक बैग में रखा और आई लव यू के साथ एक इमोशनल नोट लिखा- अब हम अच्छे दोस्त हैं लेकिन हम एक दूसरे से हमेशा प्यार करते रहेंगे। उसने बताया ऑपरेशन के बाद  मैं बहुत पीड़ा में थी, मैंने कई दिनों बिस्तर में गुजारे। खड़ी नहीं हो सकती थी या हंस भी नहीं सकती थी। बाद मे धीरे-धीरे के घाव ठीक हो गये। दोस्तों आपने अपने प्रेमी या फिर प्रेमिका को आज तक सबसे अनमोल तोहफा कौन सा दिया कमेंट में जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname