
नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको सफल होने की 3 ऐसे तरीके बताने वाले है जो कि अगर आप अपनाओगे तो जरूर सफल होंगे और यह हम दावे के साथ कह सकते है कि बहुत लोगों ने अपनाया है और उसका फल उन्हें मिला हैं। पहला काम है अकेले चलो। आपको अजीब लग रहा होगा कि हमने सुना है कि एकता में बल होता है, मिलके चलो, मिलकर रहो लेकिन हम अकेले चलने की बात क्यों कर रहे है? यह बात तो सही है ही कि मिल कर रहना चाहिए, मिलकर चलना चाहिए लेकिन अकेले चलने का हमारा मतलब है कि जब लोग आपको परेशान कर रहे हो। आपको डिमोटिवेट कर रहे हो। तो अकेले चलना चाहिए। अकेले दम पर रहना चाहिए। अपने दम पर उठना चाहिए। भले ही कोई आपका साथ ना दे। हर कोई आपका साथ छोड़ दे लेकिन आप अपने पर भरोसा होना चाहिए अगर आपको लगता है कि हां यह काम कर रहे थे मुझे मदद मिल सकती है। मैं सफल हो सकता हूं। तो काम करो आपको फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि कौन आपके साथ खड़ा है। कौन आप के साथ नहीं। जब आप सफल हो जाओगे हर कोई आपके साथ खड़ा होगा।
दूसरी बात है बुरा मत मानो। जब हम कुछ अच्छा करते हैं तो हम बुरे बन जाते हैं। लोगों की नजरों में लोग आपको डी मोटिवेट करेंगे, आपको नीचा दिखाएंगे, आपको गालियां देंगे लेकिन आप को रियेक्ट नहीं करना चाहिए। आपको बस मेहनत करनी चाहिए। आपको शांत रहना है। अपने फोकस को मेहनत करने में लगाना है। ना कि उनको जवाब देने में । जवाब तो आपका काम दे ही देगा। आपको कोई कितना ही कुछ कहे, कितना ही गालियां दे उनको बस देखो और एक स्माइल दो और जब सफल हो जाना तो दोबारा जाना उनके पास और फिर से एक इस्माइल देना लेकिन हंसते रहना है। गुस्सा नहीं करना कभी ।
तीसरा है कोशिश करते रहो अगर आप इस गलतफहमी में हो कि आप एक बार ट्राई करोगे सक्सेसफुल हो जाओगे तो आप गलत हो। सफलता उनको नहीं मिलती जो बस मेहनत करते हैं। सफलता उनको मिलती है जो बार-बार मेहनत करते हैं। बार बार कोशिश करते हैं और हर बार आपको पहले से ज्यादा मेहनत करनी है। यह नहीं है कि एक बार मेहनत करी और काम बन गए। आपको हार का सामना करना पड़ सकता है और बिल्कुल करना भी पड़ेगा ।आपको बार-बार हार का सामना करना पड़ेगा। आपसे काम नहीं होगा। आपको आलस आएगा। आपका मन नहीं करेगा। लेकिन आपको उठना है और करना है। आपको अपने लिए करना है। परिवार वालों के लिए करना है। अपने बीवी बच्चों के लिए करना है। लेकिन आपको करना है क्योंकि जो होना है वह आज और अभी से होना है। कल से कुछ भी नहीं होता। कल तो बस आने के लिए होता है। लेकिन आज कुछ करने के लिए होता है। काम करना स्टार्ट करो अगर आपको लगता है कि इस एक काम करने से मेरी कुछ मदद हो सकती है ।
दोस्तों इस विषय पर अपने क़ीमती विचार कमेंट में जरूर बताएं। धन्यवाद ।
No comments:
Post a Comment