17 सितंबर 1950 को गुजरात के बड़नगर के एक साधारण परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी देश के सोलहवें प्रधानमंत्री हैं। उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। इनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा। नरेंद्र मोदी ने बड़नगर के भागवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में पढ़ाई की। वहीं उन्होंने एनसीसी भी ज्वाइन की थी। मोदी ने राजनीतिक शास्त्र में एमए भी किया। बचपन से ही उनका संघ की तरफ खासा झुकाव था। 1967 में 17 साल की उम्र में संघ की सदस्यता ली।
सक्रिय राजनीति में आने से पहले कई सालों तक आरएसएस के प्रचारक रहे। 1980 के दशक में गुजरात की भाजपा इकाई में शामिल हुए। 1988-89 में बीजेपी की गुजरात इकाई के महासचिव बनाए गए। नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी की 1990 की सोमनाथ विद्या रथ यात्रा आयोजन में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई राज्यों के प्रभारी बने। 1995 में उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया। 1998 से 2001 तक बीजेपी के महासचिव का पद संभाला।
2001 में पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने। मोदी के सत्ता संभालने के लगभग 5 महीने बाद ही गोधरा मामला हुआ, जिससे विश्व स्तर पर उनकी छवि को नुकसान हुआ। दिसंबर 2002 के गुजरात विधानसभा चुनावों में मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने जीत दर्ज की, इसके बाद मोदी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर गुजरात की सत्ता संभाली।
2007 और 2012 में भी मोदी के नेतृत्व में गुजरात में बीजेपी को जीत मिली। इसके बाद बीजेपी में नरेंद्र मोदी का कद इतना बड़ा हो गया कि उन्हें बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में देखा जाने लगा। 2014 का लोकसभा चुनाव बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करके लड़ा और पार्टी ने पहली बार स्पष्ट बहुमत से केंद्र में सरकार बनाई। 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। 2019 में एक बार फिर बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है और उन्हें इस बार भी स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
No comments:
Post a Comment