Holi special: होली के रंगों को हटाने के 7 आसान तरीके - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, March 20, 2019

Holi special: होली के रंगों को हटाने के 7 आसान तरीके

होली खेलने में जितना मजा आता है उतनी ही तकलीफ होली में लगे रंगों को छुड़ाने में होती है। आजकल बाजारों में केमिकल से भरे रंगों की भरमार है, जो आसानी से छूटते नहीं। होली के रंगों को छुड़ाने के लिए लोग घंटों साबुन या फिर शैंपू से त्वचा को रगड़ते रहते हैं। इन तरीकों से त्वचा में जलन, रूखापन और कई अन्य तरह की समस्याएं पैदा हो जाती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आप होली में लगे रंगों को आसानी से छुटा सकते हैं।

1- होली में लगे रंगों को  छुड़ाने के लिए गरम पानी के बजाय ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

2- बालों में सीधा शैंपू या साबुन का इस्तेमाल ना करें उसके बजाए शैंपू करने से एक घंटा पहले बालों में दही या फिर अंडे के सफेद भाग को लगाएं।

3- नींबू का रस गेहूं के आटे में मिलाकर नहाने से पहले पूरी त्वचा पर लगाए, ऐसा करने से रंग जल्दी छूट जाता है।

4- चेहरे पर लगे गहरे रंग को हटाने के लिए नारियल का तेल प्रयोग करें।

5- हाथों या फिर गर्दन पर लगे रंग को हटाने के लिए बेसन दही और हल्दी को मिक्स कर लगाएं इससे रंग आसानी से छूट जाएगा।

6- यदि कोई आपको सिल्वर या गोल्डन कलर लगाए तो उसी वक्त चेहरे को साफ पानी से धो लें।

7- यदि नाखूनों पर रंग जम गया हो तो उसको हटाने के लिए टूथपेस्ट को अपने नाखूनों पर रगड़े।

ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए बने रहे हमारे साथ। आपको व आपके परिवारजनों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname