45 दिन से लगातार PUBG खेल रहा था शख्स, अचानक गर्दन में दर्द हुआ और हो गया कुछ ऐसा - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, March 25, 2019

45 दिन से लगातार PUBG खेल रहा था शख्स, अचानक गर्दन में दर्द हुआ और हो गया कुछ ऐसा

पबजी (PUBG) गेम के बारे में आप जानते ही होंगे, यह गेम आजकल काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। लोकप्रिय होने के साथ-साथ यह गेम दिन ब दिन खेलने वालों के घातक भी साबित हो रहा है। इस गेम को खेलने से जहां किसी की तबीयत खराब हो रही है तो कई लोग इसकी वजह से अपनी जान से भी हाथ धो बैठे हैं। इसी को देखते हुए कई राज्यों में पबजी गेम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 
पहले महाराष्ट्र में एक घटना सामने आई थी जहां दो शख्स ट्रेन की पटरी पर बैठ कर पबजी खेल रहे थे और ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। तो वहीं मध्यप्रदेश में एक व्यक्ति पबजी खेलने में इतना ध्यान मग्न हुआ कि वह पानी समझकर एसिड पी गया। आए दिन इस गेम से जुड़े ऐसे मामले सामने आते जा रहे हैं। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया है। तेलंगाना में एक 20 वर्षीय लड़के की मौत पबजी भी खेलने की वजह से हो गई। बताया जा रहा है यह लड़का पबजी गेम खेलने का आदी हो गया था और पिछले 45 दिनों से लगातार वह यह गेम खेल रहा था। जिसके बाद गर्दन में दर्द की शिकायत पर उस लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 
डॉक्टरों के अनुसार लंबे समय तक गेम खेलन की वजह से उसके गर्दन की आस-पास की नसें बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। लोगों में पब्जी गेम खेलने की लत बढ़ती जा रही है। कर्नाटक में एक कॉलेज छात्र ने एग्जाम के दौरान आंसर शीट पर "पबजी कैसे खेलें" लिख डाला। तो वहीं एक बच्चे ने अपने पिता की तिजोरी से 50000 रुपए सिर्फ इसलिए चुरा लिए क्योंकि वह पबजी गेम में ऑनलाइन कपड़े और हथियार खरीदना चाहता था।
आए दिन बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अब पबजी गेम खेलने की समय सीमा तय कर दी गई है। अब हर प्लेयर दिन में सिर्फ 6 घंटे ही इस गेम को खेल सकता है। आपका क्या कहना है इस गेम के बारे में? कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname