देश में इन दिनों एक ही सवाल गूंज रहा है कि आखिर अब क्या बड़ा होने वाला है। पुलवामा की घटना के बाद सभी की जुबान पर एक ही सवाल है कि मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ क्या कदम उठाने वाली है। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बयान दिया है उसके बाद तो अब तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा की घटना के बाद से ही पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है कि बदला लो बदला इन सबके बीच पीएम मोदी कई मंचों से यह कह चुके हैं कि करारा जवाब मिलेगा गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी से लेकर उनके मंत्री सभी यही कह रहे हैं कि बदला लेकर रहेंगे। इन बयानों के बाद से ही माना जा रहा था कि वाकई कुछ बड़ा होने वाला है लेकिन आज जब दुनिया की महाशक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह बयान दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भारत कोई सख्त कदम उठाने वाला है उसके बाद से ही सभी के मन में युद्ध की आशंका है।
सभी एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि भारत क्या कदम उठाने वाला है। इन सब के बीच अब सरहद पर हलचल तेज हो गई है। गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों की 100 से ज्यादा टुकड़ियों को घाटी में भेजने के निर्देश दे दिए हैं। वही इस बीच खबर यह भी है कि सोमवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एक बड़ी बैठक करने जा रही है जिसमें भारतीय दूतावास के बड़े अधिकारी तो होंगे ही साथ ही तीनों भारतीय सेनाओं के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में सख्त कार्यवाही की रणनीति बन सकती है।
No comments:
Post a Comment