भारत-पाक युद्ध के हालात में है और क्या मोदी जी अपना बूथ मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, February 28, 2019

भारत-पाक युद्ध के हालात में है और क्या मोदी जी अपना बूथ मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं

भारतीय जनता पार्टी यानी मोदी जी की पार्टी क्योंकि देश में वर्तमान समय में सब कुछ मोदी जी के आस-पास ही घूम रहा है और इस कदर घूम रहा है कि यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा की देश में किसी पार्टी की नहीं बल्कि मोदी जी की सरकार है।
मोदी जी की इसी पार्टी ने कल यानी 27 फरवरी को दोपहर 12:20 पर एक ट्वीट किया जिस पर लिखा हुआ था की देश के पीएम मोदी जी दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे। और इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान  वे देश की 15000 जगहों से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से सीधी वार्तालाप करेंगे। इस ट्वीट में जिस हैशटैग का प्रयोग किया गया वह था- मेरा बूथ सबसे मजबूत।
कल दोपहर 12:00 बजे से पहले ही पूरे देश को पता चल गया था की पाकिस्तानी वायु सेना के 3 लड़ाकू जहाज भारतीय वायु सीमा में घुस आए थे जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने उन्हें वापस खदेड़ा। जैसे ही यह खबर देश में फैली हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। सबसे पहली बात जो लोगों की मन में आयी वह यह थी कि भारत-पाक के बीच युद्ध छिड़ गया है। ऐसे समय में टि्वटर समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भारत-पाक के बीच तनाव की खबरों से भरे पड़े थे और जिसने भी भाजपा की ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल किया होगा उसे भी पता होगा कि देश में अभी के क्या हालात है।
एक ऐसा समय जब देश यह नहीं समझ पा रहा है कि वह युद्ध के कितने पास है और कितने दूर। जब राज्यों से किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा जा रहा हो। जब वायुसेना अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की जा रही हो। जब देश के हवाई अड्डों से विमान सेवा रोकी जा रही हो। ऐसे समय में देश की सत्ताधारी पार्टी अपने प्रचार प्रसार में लगी हुई थी। वह अपने बूथ को मजबूत कर में लगी हुई थी। वह इस जुगत में लगी हुई थी कि कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में जल्द से जल्द अपना सिक्का मजबूत कर ले। इस ट्वीट के बाद लोगों में भाजपा की प्रति नाराजगी दिखी। लोग ऐसे समय में पार्टी प्रचार से काफी गुस्से में दिखे। आपकी क्या राय है इस बारे में कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname